राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: न्यायालय ने डोडा-पोस्त तस्करी के आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया

नागौर साइबर सेल और सदर पुलिस थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 26 किलो 300 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है.

nagaur news, nagaur police action
न्यायालय ने डोडा-पोस्त तस्करी के आरोपी को पुलिस रिमांड पर दिया

By

Published : May 6, 2021, 8:01 PM IST

नागौर.अवैध मादक पदार्थों तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 26 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है. अब जांच कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिह को सौंपी है. कोतवाली थाना पुलिस ने चूंटीसरा के जगदीश सिंवर को न्यायालय मे पेश किया. पुलिस के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने कोतवाली थाना पुलिस को रिमांड पर सौंपा है.

नागौर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देशानुसार संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ASP राजेश मीना और वृताधिकारी नागौर विनोद कुमार के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी नन्दकिशोर वर्मा और प्रभारी साइबर सेल नागौर गजेन्द्र सिंह हेड कानि0 मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चूंटीसरा मे जगदीश सिंवर के स्थित रहवासी मकान के पिछे पशूओं के चारे के कमरे से 26 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-ऑयल इंडिया 3 साल में 30 नए कुओं की करेगा खुदाई, बढे़गा कच्चे तेल और गैस का उत्पादन: सुबोध अग्रवाल

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में गिरफ्तार मुलजिम जगदीश सिंवर को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 84/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कोतवाली थाना पुलिस अब रिमांड के दौरान जगदीश सिवर से पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details