राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Toll वसूली के विरोध में बीजेपी का प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन

स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल वसूली फिर से शुरू करने के गहलोत सरकार के फैसले के विरोध में बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. नागौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके विरोध जताया.

गहलोत सरकार, BJP protest

By

Published : Nov 1, 2019, 5:02 PM IST

नागौर.प्रदेश में स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से फिर से टोल वसूली शुरू करने के फैसले के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 1 नबंवर से स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है. इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया.

टोल वसूली वापस शुरू करने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

नागौर में भाजपा कार्यकर्ता नेहरू पार्क में इकट्ठा हुए, इसके बाद पैदल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद स्टेट हाईवे पर निजी वाहनों से टोल वसूली बंद करने की मांग का ज्ञापन दिया. मुख्यमंत्री के नाम जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी को दिए ज्ञापन में मांग रखी कि निजी वाहनों से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली का फैसला वापस लिया जाए. भाजपा ने गहलोत सरकार के टोल वसूली शुरू करने के फैसले को आमजन विरोधी बताया है.

ये पढ़ेंः टोल पर टकराव : भाजपा नेताओं के विरोध पर राज्य सरकार का बयान, कहा - केंद्र में निजी वाहनों को टोल शुल्क में छूट नहीं तो स्टेट में क्यों?

भाजपा नागौर शहर जिला इकाई के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने आरोप लगाया कि 11 महीने के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जो आमजन के विरोध में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के ऐसे हर फैसले पर भाजपा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी. नागौर विधायक मोहन चौधरी ने भी कांग्रेस सरकार के 11 महीने के कार्यकाल को हर मोर्चे पर विफल बताया है.

करौली में टोल वसूली के विरोध में बीजेपी सड़कों पर

राजस्थान राज्य सरकार के स्टेट हाईवे पर टोल वसूली के निर्णय के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ता एकत्रित हुए. यहां कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

टोल वसूली वापस शुरू करने के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन

यह भी पढ़ेंः खास रिपोर्ट : पुष्कर मेला 2019 - धोरों पर दिखने लगी लोक संस्कृति की झलक, पधार रहे 'पावणे

साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के राजमार्गो पर टोल टैक्स चालू किए जाने के निर्णय की निंदा करती है. सरकार से मांग करते हैं कि टोल टैक्स के निर्णय को शीघ्र ही वापस ले.

दौसा में टोल वसूली के निर्णय के विरोध में बीजेपी

प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा स्टेट हाईवे पर टोल वसूली का निर्णय लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी विरोध में सड़कों पर उतर आई है. इसे लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किए. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details