राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागौर: राजस्थान सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन - जन विरोधी नीतियां

नागौर के डीडवाना और कुचामन सिटी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय आयोजन हल्ला बोल के तहत बुधवार को भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय भाजपा कार्यालय से एक जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे. सभा के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया.

Nagaur News, भाजपा का हल्ला बोल
नागौर में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

By

Published : Mar 17, 2021, 9:48 PM IST

नागौर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय आयोजन हल्ला बोल के तहत बुधवार को जिले के डीडवाना और कुचामन सिटी में भी भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, बिजली बिलों में हो रही भारी वृद्धि, दलितों पर बढ़ रहे अत्याचार, गलत बिजली वी सी आर भरने, खनन माफिया को मिल रहे संरक्षण, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म, किसानों के कर्ज माफी नही होने और बिजली बिलों की मार जैसे मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरा गया.

नागौर में भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम

पढ़ें:निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर उतरे बीमा कर्मी, दी न्यू इंडिया इंश्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यक स्थानीय भाजपा कार्यालय से एक जुलूस के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी कार्यालय पर सभा का आयोजन किया. सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश चंद्र कुमावत, नागौर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी व पूर्व विधायक विजय सिंह चौधरी ने सम्बोधित किया. सभा के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें:आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से आगे बढ़ाने जाने के गहलोत कैबिनेट के फैसले का हुआ कोटा में विरोध

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक हरीशचंद्र कुमावत ने बताया कि राज्य के किसानों, नौजवानों को झूठे वादें कर उन्हें बरगलाकर कांग्रेस सत्ता में आई है. लेकिन ये सरकार सिर्फ 2 साल में जनता का विश्वास खो चुकी है. वहीं, नांवा के पूर्व विधायक विजय सिंह ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायकों में गुटबाजी के चलते पनपे अविश्वास और दो भागों में बंटी कांग्रेस पार्टी आमजन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भूल कर एक दूसरे को नीचा दिखाने में जुटी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री अपने ही दल के विधायक को अपने पक्ष में रखने के सदन में जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भुला चुके हैं. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी से जुड़ी रजनी कावड़िया ने सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बदहाल चिकित्सा व्यवस्था, भ्र्ष्टाचार जैसे मुद्दों पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details