राजस्थान

rajasthan

कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर लगानी होगी पाबंदी, तभी रुकेगा संक्रमण - आईजी एस सेंगथिर

By

Published : May 12, 2021, 8:24 PM IST

अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर बुधवार को नागौर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिसकर्मियों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए है.

नागौर हिंदी न्यूज, Ajmer Range IG S Sengathir
अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर ने किया नागौर का दौरा

नागौर.अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर नागौर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के तरीकों के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही कहा कि वे इलाके जिनमें कोरोना पीड़ित लोगों की तादाद ज्यादा हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित करके आवाजाही पर पाबंदी लगाने पर ही संक्रमण की दर को काबू किया जा सकता है.

रेज आईजी ने पैदल ही शहर भर का भ्रमण किया और पुलिस और प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इससे पहले वे जिले के डीडवाना, लाडनूं, जसवंतगढ़ ,मौलासर व थाना क्षेत्रों में भी दौरे पर रहे और वहां लॉकडाउन के सम्बंध में कई गई व्यवस्थाओं को जाना और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई भी की.

अजमेर रेंज आईजी एस सेंगथिर ने किया नागौर का दौरा

पढ़ें-EC, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में विफल रही : हाईकोर्ट

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एस सेंगथिर ने चिंता जताई कि वर्तमान में संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि सख्त लॉकडाउन का असर आगामी 10 दिनों के बाद नजर आ सकता है. साथ ही संक्रमण के दर में भी कमी आ सकती है. उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए. आईजी ने आमजन से भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details