नागौर.बड़ी खाटू थाना इलाके में बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने हाईवे पर ट्रक चालक पर लाठी-डंडों से हमला कर 38 लाख 50 हजार रुपए लूट लिए. वारदात में पांच से अधिक लोगों के होने का जानकारी सामने आ रही है. फिलहाल, पुलिस ने मामले को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि लूट की वारदात कुचेरा निवासी रामस्वरूप के ट्रक चालक भरत सिंह के साथ हुई. रामस्वरूप ने बड़ी खाटू थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका कबाड़ का गोदाम है. उसने 9 जनवरी को ट्रक में कबाड़ भरकर हरियाणा के लिए रवाना किया था. तब कुचेरा निवासी चालक भरत सिंह और खलासी प्रसाराम माली को अलग-अलग पार्टियों से कारोबार में उधार लेन-देन के 38 लाख 50 हजार रुपए दोनों को दिलवाए थे. वे दोनों 11 जनवरी को रात में बड़ी खाटू थाना इलाके में कालवी फांटा के पास पहुंचे. तभी पीछा करते हुए आ रही बिना नंबर की बोलेरो में सवार बदमाशों ने ट्रक को रुकवाया.