नागौर. जिले के परबतसर इलाके में गुरुवार को रोडवेज बस पलटने से हादसा हो गया. घटना मंगलाना के राजकीय कॉलेज के पास हुई. हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए. लेकिन, गनीमत यह रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार अजमेर से सालासर जा रही रोडवेज के डीडवाना डिपो की बस मंगलाना राजकीय महाविद्यालय के पास एक गाय को बचाने के प्रयास में पलट गई. डीडवाना डिपो की इस रोडवेज बस में तीन दर्जन से ज्यादा सवारी थी.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने रोडवेज बस में से घायलों को निकाला और परबतसर तथा कुचामन के अस्पताल में निजी संसाधनों और एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया.