नागौर. जम्मू-कश्मीर में 1999 के करगिल युद्ध में नागौर जिले के सात जवानों ने दुश्मन से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. इंदास गांव के प्रभुराम चोटिया उनमें से एक थे. 18 ग्रेनेडियर में बतौर नायक तैनात प्रभुराम चोटिया बहादुरी, साहस और सूझबूझ के साथ तोलोलिंग की चोटी पर तिरंगा फहराने के लिए आगे बढ़ रहे थे. अचानक दुश्मन ने ऊंचाई से गोलाबारी शुरू कर दी. प्रभुराम आखिरी सांस तक दुश्मन से लड़ते हुए आगे बढ़ते रहे. आखिरकार सेना ने 13 जून को तोलोलिंग की चोटी पर तिरंगा फहरा दिया. लेकिन भारत माता ने प्रभुराम चोटिया के रूप में अपना सपूत खो दिया था.
बेटी निरमा कुछ यूं बयां करती है पिता की शौर्य गाथा:
शहीद की वीरांगना रुकीदेवी बताती हैं कि उनकी शहादत के वक्त उनकी बड़ी बेटी साढ़े चार साल की, बेटा तीन साल का और छोटी बेटी महज डेढ़ साल की थी. अब बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है. बेटा और बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. बेटी निरमा बताती है कि पिता प्रभुराम चोटिया 10 सितंबर 1987 को सेना में भर्ती हुए थे. कश्मीर में तैनाती के दौरान कई बार अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन से लोहा लिया.