कोटा.कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लॉक डाउन किया हुआ है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों के खाने-पीने की समस्याएं सताने लगी है. इसको लेकर शुक्रवार को कोटा के रावतभाटा रोड स्थित नया गांव में खाने पीने की समस्याएं सताने पर भील जाति की करीब 20 से 25 महिलाएं एकत्रित होकर सड़क पर आ गई.
घरों में कैद गरीब तबके की महिलाएं पुलिस ने महिलाओं से समझाइश कर उनको अपने घरों में भेजा और आश्वासन दिया कि जल्दी ही राशन सामग्री की व्यवस्था करवाई जाएगी. महिलाओं ने बताया कि काम धंधे बंद होने से खाने-पीने की भी समस्याएं सताने लगी है. भूखे रहकर घर में कब तक बंद रहेंगे सरकार कुछ नहीं कर रही है.
पढ़ें-जालोर: पहले टिड्डी और अब बारिश ने बर्बाद की रबी की फसल, किसान परेशान
प्रशिक्षु आईपीएस अमृता दुहन ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कुछ महिलाएं सड़क पर आ गई है. उनको जाब्ते के द्वारा घरों में भिजवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनके खाने-पीने की समस्याएं होनी चाहिए. परेशान होकर घरों से बाहर आ गई इनकी समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही हल निकाला जाएगा.
कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन होने से कई लोगों को खाने-पीने की समस्याएं होने से परेशान होते नजर आ रहे हैं, जिसमें मजदूर वर्ग और गरीब ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.