कोटा.कुन्हाड़ी थाना इलाके के अंबेडकर कालोनी में करीब 4 दिन पहले एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया था. वहीं अब हत्या के चार दिन बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है. वहीं मृतक महिला की अभी तक शिनाख्त भी नहीं हो पाई है.
कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए अलग-अलग इलाकों में टीमें भेजी है. साथ ही पूरे राज्य के थानों में महिला का फोटो भी भेजा गया है. इसके अलावा सभी थानों में गुमशुदगी रिपोर्ट्स को भी खंगाला जा रहा है. ताकि महिला की पहचान हो सके, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी कुन्हाड़ी थाना पुलिस को नहीं मिल सकी है.
पढ़ेंः कोटा के सांगोद में अन्नदाता पर फिर बरपा बारिश का कहर, सरकार से मदद मिलने की उम्मीद में किसान
घटनाक्रम 4 दिन पुराना है. जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुन्हाड़ी के अम्बेडकर कॉलोनी स्थित मकान में एक महिला का शव एक बोरे में पड़ा हुआ है. जब पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि नृशंस तरीके से महिला का गला दबाकर हत्या कर शव को बोरे में बंद किया हुआ था. जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. वहीं मृतक महिला का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.