राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Attack On Toll Employee: मंडाना टोल पर नौकरी के लिए युवकों ने की मारपीट, सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना - कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे

कोटा के एक टोल प्लाजा पर कुछ युवकों ने टोल कार्मिकों से मारपीट (Attack On Toll Employee) की. युवक टोल पर उनको तैनात करवाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने टोल कार्मिक की शिकायत पर रिपोर्ट पर दर्ज कर ली है. पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Incident In CCTV Footage) हो गई है. जिसमें साफ तौर पर चार से पांच युवक टोल कार्मिकों को धमकाते और मारपीट (Threatening And Attacking Toll Employee) करते हुए नजर आ रहे हैं.

Attack On Toll Employee
मंडाना टोल पर नौकरी के लिए युवकों ने की मारपीट, सीसीटीवी में दर्ज हुई घटना

By

Published : Nov 30, 2021, 10:38 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 12:56 PM IST

कोटा:कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे (Kota Jhalawar National Highway) पर मंडाना टोल प्लाजा (Mandana Toll Plaza) की ये पूरी घटना है. यहां सनकी युवक टोल कार्मिक के साथ हाथापाई (Attack On Toll Employee) करते साफ नजर आ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी टोल कार्मिक की रिपोर्ट पर दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-Miscreants Open Fire In Jodhpur: हथियार बेचने का खुला ऑफर देने के बाद , खुले आम फायरिंग करते नजर आए बदमाश...Viral हुआ Video

यह मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Incident In CCTV Footage) हो गई है. जिसमें साफ तौर पर चार से पांच युवक टोल कार्मिकों को धमकाते और मारपीट करते हुए (Threatening And Attacking Toll Employee) नजर आ रहे हैं. टोल मैनेजर अजीत चौधरी का कहना है कि जबरन नौकरी रखने के लिए यह लोग वहां के स्टाफ को प्रताड़ित (Attack For Hiring On Mandana) कर रहे हैं. इससे पहले भी एक दिन आकर गाली-गलौज करके गए हैं और अब मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.

Attack On Toll Employee

टोल प्लाजा के मैनेजर अजीत चौधरी का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में मनाना थाना पुलिस को एक शिकायत दी थी. जिस पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. 4 से 5 स्थानीय युवक बंटी, रामकैलाश, मुकेश और राजू सहित कुछ युवक आते हैं और गाली गलौज व धमकियां देते हैं. साथ ही मारपीट भी करते हैं. ये लोग टोल प्लाजा पर जबरन नौकरी रखने की मांग कर रहे हैं.

इन युवकों ने 28 नवंबर की रात को भी 20 से ज्यादा लोगों के साथ टोल प्लाजा पर आकर गाली गलौज की थी. साथ ही 29 नवंबर को रात 11:45 बजे भी ये लोग टोल प्लाजा पर पहुंचे थे और धमकी दी थी कि हम लोगों ने कई हत्या किए हैं, तुम्हें भी गोली मार देंगे.

मंडाना थाने के एसएचओ कल्याण सिंह का कहना है कि उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए रात को दबिश भी दी थी, लेकिन वे अभी फरार हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 30, 2021, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details