राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: चंबल नदी में भी हो रही गश्त, जिले में अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव केस

कोटा में अब तक 50 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. लेकिन इसके बाद भी लोग चंबल नदी को पार कर कुन्हाड़ी और सकतपुरा इलाके में पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर अब कुन्हाड़ी और सकतपुरा के लोगों ने चबंल नदी में गश्त करना शुरू कर दिया है.

कोटा की खबर, rajasthan news
कुन्हाड़ी और सकतपुरा के लोगों ने शूरू की गश्त

By

Published : Apr 14, 2020, 10:12 PM IST

कोटा. शहर में कोरोना संक्रमण के लगभग 50 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अधिकांश मरीज एपी सेंटर चंद्रघटा के निवासी है. इन इलाकों में प्रशासन ने महाकर्फ्यू इजाद कर दिया है. इसके बावजूद भी लोग चंबल नदी को पार कर कुन्हाड़ी और सकतपुरा इलाके में पहुंच रहे हैं. ऐसे में सकतपुरा और कुन्हाड़ी के लोगों ने अब चंबल नदी में ही गश्त करना शुरू कर दिया है और जो लोग नाव में बैठकर उनके इलाके में जा रहे हैं. उनके नामों को तोड़ा जा रहा है. साथ ही उन लोगों को वापस उनके इलाके में भेजा जा रहा है.

पूर्व पार्षद विकास तंवर का कहना है कि 8 अप्रैल के बाद से ही सैकड़ों की संख्या में लोग दिन भर रात में नाव के जरिए नदी पार करके कुन्हाड़ी और सकतपुरा में पहुंच रहे हैं. इन लोगों के नदी पार करने से दो लाख लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इसमें पुलिस प्रशासन की ड्यूटी में ढिलाई नजर आ रही है. सकतपुरा के लोगों ने मिलकर नदी में 8 टीमें बनाई है. जो सोमवार की देर रात को 7 नावों को तोड़ चुकी है.

पढ़ें-कोटा: प्रशासन ने बंद किया परमिट देना, ट्विटर पर कोचिंग छात्रों ने #SendUsBackHome का छेड़ा अभियान

अब हम लोग नदी में लगातार गश्त कर रहे हैं. ऐसे में उधर से जितनी भी नाव आएगी उन लोगों की सूचना पुलिस को दी जाएगी. पुलिस से उनको पकड़ाएंगे. हम देर रात 2:30 से 3 बजे तक पूरी चंबल नदी के किनारों पर गश्त करते हैं. जब तक यह कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं होता है. हम सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. तब तक हम इस तरह से सुरक्षा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details