राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में स्क्रब टाइफस के मरीज की इलाज के दौरान मौत, सीजन का पहला मामला - kota

कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्क्रब टायफस के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. शनिवार को उसको मेडिकल अस्पताल में दिखाया गया. स्क्रब टायफस से मौत का यह पहला मामला है.

Died during treatment , Scrub typhus patient kota, कोटा मेडिकल कॉलेज,

By

Published : Sep 7, 2019, 11:16 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्क्रब टाइफस के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज दो दिन से अस्पताल में भर्ती था. स्क्रब टाइफस यह सीजन का पहला मामला है.

स्क्रब टायफस के मरीज की इलाज के दौरान मौत

जिले के इटावा कस्बे निवासी राधेश्याम गुर्जर दो दिन से निजी अस्पताल में भर्ती था. शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल गिरीश वर्मा को दिखाया गया तो जांच में स्क्रब टाइफस की पुष्टि होने पर टीम इसको बचाने में जुट गई. बावजूद उसने दम तोड़ दिया.

डॉ.ओम प्रकाश का कहना है कि स्क्रब टाइफस यह सीजन का पहला मामला है इससे पहले भी इसी के गांव में एक व्यक्ति को स्क्रब टाइफस था. वहीं इलाज लेकर जा चुका था. इटावा कस्बे के जतवाड़ी निवासी राधेश्याम गुर्जर को बुखार आने पर निजी अस्पताल में दो दिन भर्ती था.

पढ़ें:बहरोड़ थाने पर हमला मामले में DGP भूपेंद्र यादव ने कहा- दो बदमाशों को दबोचा, विक्रम उर्फ पपला की तलाश जारी

शनिवार को उसको मेडिकल अस्पताल में दिखाया गया. स्क्रब टाइफस से मौत का यह पहला मामला है. ओपीडी में पूर्व प्रिंसिपल डॉ.गिरीश वर्मा को दिखाया. जांच करने पर स्क्रब टाइफस पॉजिटिव आने पर इमरजेंसी में इसका इलाज किया जा रहा था लेकिन मरीज ने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details