राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्डों के लिए निकाली गई लॉटरी

पंचायत समिति और जिला परिषद की 116 सीटों का आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली गई. साथ ही कोटा जिले की 5 पंचायत समितियों के प्रधानों के आरक्षण निर्धारण भी किया गया है. इसमें सांगोद में सामान्य, सुल्तानपुर में सामान्य महिला, लाडपुरा में ओबीसी, खैराबाद में एससी महिला और इटावा में एसटी के लिए प्रधान की सीट रिजर्व की गई है.

By

Published : Dec 20, 2019, 5:14 PM IST

116 सीटों का आरक्षण निर्धारण लॉटरी,  Lottery reservation reservation of 116 seats
आरक्षण निर्धारण लॉटरी

कोटा.जिला निर्वाचन विभाग ने शुक्रवार को पंचायत समिति और जिला परिषद की 116 सीटों का आरक्षण निर्धारण लॉटरी निकाली. साथ ही कोटा जिले की 5 पंचायत समितियों के प्रधानों के आरक्षण निर्धारण भी किया गया. इसमें सांगोद में सामान्य, सुल्तानपुर में सामान्य महिला, लाडपुरा में ओबीसी, खैराबाद में एससी महिला और इटावा में एसटी के लिए प्रधान की सीट रिजर्व की गई है.

जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्डों में तय किया आरक्षण

साथ ही जिला परिषद सदस्यों की 23, लाडपुरा पंचायत समिति के 15, सांगोद पंचायत समिति के 19, इटावा पंचायत समिति के 17, खैराबाद पंचायत समिति के 23 और सुल्तानपुर पंचायत समिति के 19 वार्डों का भी आरक्षण तय किया गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा मौजूद रहे. साथ ही भाजपा देहात जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं, भाजपा नेता एलएन शर्मा, कांग्रेस नेता विकास शर्मा, कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य यशवंत सिंह चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे.

पढे़ं- सीकर के खंडेला में खुल गई सरपंचों की आरक्षण लॉटरी

जिला कलेक्टर ने कहा कि इस पूरी लॉटरी की प्रक्रिया को पारदर्शिता से किया गया है. इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है. लॉटरी में भाग लेने आए कांग्रेस के नेताओं ने पंचायत राज चुनाव से शिक्षा की अहर्ता को हटाने के निर्णय का स्वागत किया है.

जिला परिषद के 23 वार्डों की आरक्षण लॉटरी

  • सामान्यः 2, 4, 5, 7, 11, 15
  • सामान्य महिलाः 3, 18, 19, 21, 22
  • ओबीसीः 8
  • ओबीसी महिलाः 10
  • एसटीः 16, 20
  • एसटी महिलाः 6, 13
  • एससीः 1, 12, 17
  • एससी महिलाः 9, 14, 23

खैराबाद पंचायत समिति के 23 वार्डों की आरक्षण लॉटरी

  • पंचायत समिति प्रधानः एससी महिला
  • सामान्यः 5, 13, 14, 19, 24
  • सामान्य महिलाः 2, 8, 11, 12, 18, 21
  • ओबीसीः 6, 16
  • ओबीसी महिलाः 17
  • एसटीः 7
  • एसटी महिलाः 3
  • एससीः 9, 15, 20, 22
  • एससी महिलाः 1, 4, 1

पंचायत समिति इटावा के 17 वार्डों की आरक्षण लॉटरी

  • पंचायत समिति प्रधानः एसटी
  • सामान्यः 3, 9, 15, 16
  • सामान्य महिलाः 1, 7, 10, 14
  • ओबीसीः 5
  • ओबीसी महिलाः
  • एसटीः 4, 6
  • एसटी महिलाः 2, 8
  • एससीः 13, 17
  • एससी महिलाः 11, 12

पंचायत समिति सुल्तानपुर के 19 वार्डों की आरक्षण लॉटरी

  • पंचायत समिति प्रधानः सामान्य महिला
  • सामान्यः 4, 13, 16, 18
  • सामान्य महिलाः 2, 7, 11, 12, 14, 15
  • ओबीसीः 8
  • ओबीसी महिलाः
  • एसटीः 1, 17
  • एसटी महिलाः 3
  • एससीः 6, 10, 19
  • एससी महिलाः 5, 9

पंचायत समिति सांगोद के 19 वार्डों की आरक्षण लॉटरी

  • पंचायत समिति प्रधानः सामान्य
  • सामान्यः 4, 5, 13, 15, 16
  • सामान्य महिलाः 6, 10, 14, 17, 18
  • ओबीसीः 1, 8
  • ओबीसी महिलाः 9
  • एसटीः 12
  • एसटी महिलाः 11
  • एससीः 7, 19
  • एससी महिलाः 2, 3

पंचायत समिति लाडपुरा के 15 वार्डों की आरक्षण लॉटरी

  • पंचायत समिति प्रधानः ओबीसी
  • सामान्यः 3, 7, 13, 14
  • सामान्य महिलाः 1, 5, 8, 11
  • ओबीसीः 4
  • ओबीसी महिलाः 6
  • एसटीः 15
  • एसटी महिलाः 12
  • एससीः 9, 10
  • एससी महिलाः 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details