राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: 11 दिसंबर को होंगे रामगंजमंडी और इटावा नगर पालिका के चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 42 स्थानीय निकायों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कार्यक्रम के तहत कोटा के रामगंजमंडी और इटावा नगर पालिका में 11 दिसंबर को चुनाव होगा.

Rajasthan Municipal Election 2020,  Civic election 2020
नगर पालिका के चुनाव

By

Published : Nov 7, 2020, 7:03 PM IST

कोटा. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 42 स्थानीय निकायों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जिसके अनुसार कोटा जिले की रामगंजमंडी और इटावा नगर पालिका में भी चुनाव होंगे. इनके लिए आरक्षण पहले ही तय कर दिया गया था. कोटा संभाग की बात की जाए तो बारां जिले की बारां नगर परिषद और अंता नगर पालिका के चुनाव भी होने हैं, जिसके लिए 11 दिसंबर को मतदान और 13 दिसंबर को मतगणना होगी.

कार्यक्रम के अनुसार 23 नवंबर को लोक सूचना जारी हो जाएगी. इसके बाद 27 नवंबर तक नामांकन होंगे. इसके साथ ही नामांकन पत्रों की जांच 1 दिसंबर तक होगी. नाम वापसी के लिए 3 दिसंबर तक का समय तय किया गया है. वहीं, चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 दिसंबर को होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को मतदान है, जो सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा. मतगणना 13 दिसंबर रविवार को सुबह 9:00 बजे से होगी.

पढ़ें-निकाय चुनाव में टिकट के लिए रेलवे यूनियन ने लिखा सोनिया गांधी को पत्र...

सभापति या चेयरमैन के लिए 20 दिसंबर को मतदान

स्थानीय निकाय में सभापति और चेयरमैन के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. 15 दिसंबर तक नामांकन, 16 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 17 दिसंबर को नाम वापसी है. साथ ही 17 दिसंबर को ही चुनाव चिन्हों का आवंटन और 20 दिसंबर को मतदान होगा, जिसकी गणना मतदान के तुरंत बाद ही की जाएगी. वहीं, उपाध्यक्ष और उपसभापति के लिए 21 दिसंबर को ही पूरी कार्रवाई होगी.

स्थानीय निकाय वार्ड आरक्षित
बारां नगर परिषद 60 एससी महिला
रामगंजमंडी 40 सामान्य
इटावा 35 ओबीसी महिला
अंता नगर पालिका 35 सामान्य

ये है आरक्षण का गणित...

रामगंजमंडी नगर पालिका- 40 वार्ड

  • एससी (5)- 23, 29, 30, 34 और 40
  • एससी महिला (2)- 31 और 33
  • एसटी (2)- 1 और 7
  • एसटी महिला (1)- 18
  • ओबीसी (5) - 6, 15, 19, 24 और 39
  • ओबीसी महिला (3)- 5, 12 और 25
  • सामान्य (15)- 2, 3, 4, 10, 11, 13, 20, 22, 26, 27, 28, 35, 36, 37 और 38
  • सामान्य महिला (7) - 8, 9, 14, 16, 17, 21 और 32

इटावा नगर पालिका- 35 वार्ड

  • एससी (6)- 3, 4, 6, 8, 20 और 27
  • एससी महिला (3)- 1, 5 और 18
  • एसटी (2)- 23 और 32
  • एसटी महिला (1)- 31
  • ओबीसी (3)- 15, 17 और 34
  • ओबीसी महिला (2)- 12 और 25
  • सामान्य (12)- 2, 9, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 30, 33 और 35
  • सामान्य महिला (6)- 7, 10, 11, 13, 14 और 16

ABOUT THE AUTHOR

...view details