कोटा. कोटा उत्तर नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार का दौरान मंगलवार शाम 5 बजे थम गया. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कोटा नगर निगम चुनाव के समन्वयक राजेंद्र राठौड़ ने रामपुरा एरिया में जनसंपर्क किया. इसके अलावा एक नुक्कड़ सभा करते हुए उन्होंने बार जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
नुक्कड़ सभा के बाद मीडिया से बातचीत में राठौड़ ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को एक बार फिर अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि 2 साल पहले हुए चुनावों में कांग्रेस ने जिस तरह से जीत हासिल की थी और जनता से वादे किए थे, वही अब कांग्रेस पर उल्टे पड़ रहे हैं. वे शहर में कोई विकास नहीं करवा पाए हैं. जिस तरह का वातावरण नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ खड़ा हुआ है, उसे देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है.