कोटा. शनिवार को जिले के एरपोर्ट पर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह पहुंचे. वहीं उनके स्वागत के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही सारी तैयारियां कर रखी थीं. जिसके चलते उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया. साथ ही उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया.
पंजाब के राज्यपाल श्री वीपी सिंह पहुंचे कोटा एयरपोर्ट, अधिकारियों ने की अगवानी - kota airport news
कोटा एअरपोर्ट पर प्लेन से पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह पहुंचे. जहां जिला प्रशासन ने राज्यपाल के आगमन की पूरी तैयारियां कर रखी थीं. जिसके बाद राज्यपाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के रास्ते बूंदी के लिए रवाना हो गए.
पंजाब के राज्यपाल श्री वीपी सिंह पहुंचे कोटा एयरपोर्ट
पढ़ें: स्पेशल: किसानों के लिए सोना बनी 'प्याज', विदेशों तक है यहां के प्याज की मांग
वहीं एरपोर्ट पर जिला कलेक्टर ओम कसेरा, शहर पुलिस एसपी दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी, अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता और यूआईटी सचिव भवानी सिंह पालावत राज्यपाल के स्वागत के लिए मौजूद रहे. जिसके बाद सड़क मार्ग से राज्यपाल बूंदी के लिए रवाना हो गए. इसके साथ ही एरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के इंतजामात किए गए.