राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गाय पर टिप्पणी को लेकर कोटा में शांति धारीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

मंत्री शांति धारीवाल द्वारा विधानसभा में गाय पर टिप्पणी को लेकर पूरे प्रदेश में हिंदू संगठन उनके खिलाफ विरोध में उतर गए हैं. जगह-जगह पर धारीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कोटा में भी छावनी चौराहे पर शांति धारीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और उनका पुतला जलाया गया.

गाय पर टिप्पणी को लेकर शांति धारीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 24, 2019, 9:42 PM IST

कोटा. विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल द्वारा गाय पर टिप्पणी करने को लेकर अब हिंदू संगठन प्रदर्शन पर उतारू हो गए हैं. बयान के विरोध में जगह-जगह पर उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कोटा शहर में भी बुधवार को कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. छावनी चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए चौपाटी पहुंचे. जहां मंत्री शांति धारीवाल का पुतला फूंका.

गाय पर टिप्पणी को लेकर शांति धारीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संभाग मंत्री गिरधर गोपाल यादव ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में गाय को पूजना व्यर्थ बताया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई और गाय ने उनका क्या बिगाड़ दिया जो उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा कि गाय क्या उनका खेत चर गई थी.

यादव ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने आज गाय के लिए कह दिया है. कल मां के लिए कह देंगे कि माता का सम्मान करना भी व्यर्थ है. श्री कृष्ण और देवनारायण ने भी गाय की सेवा की है. हम मंत्री धारीवाल से कहना चाहेंगे कि थोड़ा सा सुधरो. अपने आप को हिंदू मानो और संस्कृति पर इस तरह उल्टा सीधा प्रहार न करो. ईश्वर मंत्री धारीवाल को सद्बुद्धि दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details