राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से इनकार - Rajasthan News

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेडिकेटेट वार्डों में भर्ती नहीं होने के कारण बाहर से आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं.

Lack of oxygen in kota,  Kota Medical College
मेडिकल कॉलेज अस्पताल

By

Published : Apr 27, 2021, 7:57 PM IST

कोटा.जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वरिष्ठ नागरिक डे केयर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के कारण अब कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. आलम यह है कि लोग अपनी सिफारिश लेकर कभी अस्पताल अधीक्षक के पास जा रहे हैं तो कभी प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना के पास, लेकिन रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा.

ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से इनकार

पढ़ें- CM गहलोत ने कोरोना को लेकर PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- ऑक्सीजन टैंकर का भी अधिग्रहण करे केंद्र सरकार

अस्पताल में मौजूद कर्मचारी भी अपने परिजनों को भर्ती कराने के लिए चक्कर काटने को विवश हैं. बारां जिले से संक्रमित महिला को लेकर आए लोग घंटों भर्ती कराने के इंतजार में अस्पताल के बाहर बैठे रहे तब भी उनका मरीज भर्ती नहीं हो पाया. बारां से पूर्व पार्षद भी अपने परिजन को लेकर कोटा पहुंचे, जहां पर पहले एमबीएस अस्पताल गए वहां भर्ती नहीं किया गया तो उसके बाद डे केयर सेंटर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए. लेकिन यहां भी मरीज गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए बैठा रहा, उसे भर्ती नहीं किया गया.

नीचे लेटा युवक

मंगलवार को बड़ोद निवासी 80 वर्षीय रामनारायण की उपचार नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है, लेकिन यहां पर उन्हें डॉक्टरों का कोई रिस्पांस नहीं मिला. परिजनों का आरोप है कि उपचार नहीं मिलने के कारण वृद्ध की मौत हो गई.

पढ़ें- ETV Bharat की खबर का असर : कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए पैसे मांगने वाले दो कार्मिकों को हटाया

वहीं, अस्पताल के कोरोना संक्रमण के आउटडोर वार्ड में भर्ती नहीं होने के कारण मरीज को जमीन पर लिटाकर ही ऑक्सीजन लगाया जा रहा था. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला भी पर्ची काउंटर के पास लेटी हुई थी. इस मामले को लेकर जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती करने का पूरा अधिकार उनके पास नहीं है.

गाड़ी में ऑक्सीजन

अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के कहने पर ही किसी रोगी को भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है. सुशील ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को पूरी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके, इसलिए भर्तियां नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details