कोटा.शहर के बारां रोड पर स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में रहस्यमय तरीके से चोरी की वारदात सामने आई है. इसमें 60 हजार रुपए नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. चोरी हुए पूरे माल की कीमत 10 लाख रुपए है. यह चोरी की वारदात हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद चोरों ने अंजाम दी है और दोपहर में चोरी हुई है. हालांकि इस मामले में फ्लैट मालिक और पुलिस दोनों ही कुछ भी कहने से बच रहे हैं, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बारां रोड स्थित महालक्ष्मी एंक्लेव की बिल्डिंग नंबर ए-5 के फ्लैट नंबर 201 में रहने वाले संचित कुमार किसी काम से बाहर गए हुए थे और उनकी पत्नी भी दोपहर 12 बजे के करीब फ्लैट में ताला लगाकर बाहर निकली थी. इसके बाद जब वह पहुंची तो प्लैट का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे हुए 60 हजार रुपए चोरी हो गए थे. साथ ही सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे. यह कुल माल करीब 10 लाख रुपए का है. चोरी की सूचना मिलने पर बोरखेड़ा थाने के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया है.