कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) की प्रोविजनल आंसर की ओर रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट तय समय सीमा के 1 दिन बाद जारी कर दी है. आंसर की या ओएमआर शीट को लेकर विद्यार्थी अपनी आपत्ति 2 सितंबर तक दर्ज करवा सकते (NEET UG provisional answer key released) हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 30 अगस्त के पहले जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन यह 30 अगस्त को जारी नहीं हुई. एनटीए ने 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के डाटा होने का हवाला देते हुए अपलोड होने में समस्या बताई और 31 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे जारी करने की घोषणा वेबसाइट पर की थी. इस तय समय सीमा में भी एनटीए आंसर की जारी नहीं कर सका. इसके बाद आनन-फानन में 31 अगस्त शाम 7 बजे इसे जारी किया गया. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी इस उत्तर कुंजी और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट ओएमआर पर 2 सितंबर रात 11:50 बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
पढ़ें:इस साल भी नहीं हो पाएगा वन नेशन वन एग्जाम, नीट यूजी परीक्षा 2022 में आएगा अलग पेपर
विद्यार्थियों को नीट यूजी की ऑफिशल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/को ओपन करना होगा. फिर आंसर की चैलेंज पर क्लिक करना होगा. जहां पर टेक्स्ट बुकलेट कोड का चयन करना होगा. इसके बाद आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉगिन करना होगा. आंसर की चैलेंज में अलग-अलग प्रश्न कोड के अनुसार दिखेंगे. जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और जूलॉजी के होंगे. विद्यार्थियों को आपत्ति के साथ सहायक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे. इन दस्तावेजों को पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा. इसके बाद उन्हें अपने क्लैम को सेव करना होगा.
पढ़ें:NEET PG Counselling स्थगित, 15 सितंबर के बाद जारी होगा शेड्यूल
क्लेम को फाइनल करने के लिए विद्यार्थियों को शुल्क देना होगा. सफल भुगतान के बाद इसकी रसीद भी विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. इसी तरह का फॉर्मेट ओएमआर चैलेंज का भी है. जिसमें भी इसी तरह से विद्यार्थी को ओएमआर चैलेंज करना होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि प्रोविजनल आंसर की और ओएमआर शीट के प्रति प्रश्न चैलेंज का 200 रुपए शुल्क देना होगा.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नोटिफिकेशन के अनुसार नीट यूजी 2022 का परिणाम 7 सितंबर को जारी किया जाएगा. विद्यार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी दो तरह के लिंक से मिल सकेगी. इसमें एप्लीकेशन नम्बर व जन्मतिथि डालकर व एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड डालकर स्कैन कॉपी ली जा सकती है. आसंर की चैलेंज को एनटीए के सब्जेक्ट एक्सपर्ट के पैनल वैरिफाई करेंगे, यदि कोई चैलेंज सही पाया जाता है तो आंसर की रिवाइज की जाएगी. इसी फाइनल आंसर की के बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा. विद्यार्थी को चैलेंज स्वीकार होने या नहीं होने की जानकारी व्यक्तिगत रूप से नहीं दी जाएगी.