राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2021: एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग में स्टेट कोटे का सीट एलॉटमेंट जारी, टॉप 100 ने केवल एसएमएस चुना - Rajasthan news

स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर में स्टेट के 85 फ़ीसदी कोटे की राउंड वन काउंसलिंग का सीट एलॉटमेंट (State Medical Dental Counseling Board latest news) परिणाम जारी कर दिया है. इसमें स्टेट के टॉप 100 टॉपर्स स्टूडेंट्स ने भी जयपुर के सवाई मानसिंह कॉलेज के अलावा दूसरे संस्थानों का चयन नहीं किया है.

State Medical Dental Counseling Board latest news
स्टेट कोटे का सीट एलॉटमेंट जारी

By

Published : Feb 3, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 10:02 PM IST

कोटा. स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने गुरुवार को स्टेट कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों की काउंसलिंग (State Medical Dental Counseling Board latest news) का राउंड-1 का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है.

बोर्ड ने 218 पेजों की सूची में 3912 सफल विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने 3099 स्टूडेंट्स को एमबीबीएस और 813 को बीडीएस की सीटें आवंटित की है. इनमें 1691 गवर्नमेंट, 800 निजी, 499 मैनेजमेंट और 109 एनआरआई सीटें आवंटित की गईं. स्टेट नीट यूजी टॉपर्स की बात की जाए तो राजस्थान के स्टेट टॉपर में से 100 रैंक वाले स्टूडेंट्स ने केवल एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर का चयन किया है.

पढ़ें.NEET UG 2021: एक बार फिर एमसीसी ने रोका राउंड-1 का सीट एलॉटमेंट परिणाम, कल दोबारा होगी काउंसलिंग

इस स्टूडेंट की नीट यूजी 2021 में स्टेट रैंकिंग तीन है. प्रदेश का अन्य किसी भी मेडिकल कॉलेज का चयन नहीं किया है. इसके बाद में उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज का चयन नीट यूजी में स्टेट रैंक 111 की स्टूडेंट ने किया है. जबकि एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर का चयन 144, आरयूएचएस जयपुर 146, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर 189, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज 207, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर 262 और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का चयन 823 रैंक पर हुआ है.

रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए 4 से 8 फरवरी का समय
सीट आवंटन में सफल विद्यार्थी 4 से 8 फरवरी शाम 5 बजे तक सीट-अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट ले सकेंगे. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग के लिए भी यही समय निर्धारित है. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. देव शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट और गवर्नमेंट सोसाइटी के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस सीट आवंटित की गई है, उन्हें 4 से 8 फरवरी के मध्य सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में रिपोर्ट करना होगा. प्राइवेट मेडिकल डेंटल संस्थानों में आवंटित सीट के लिए विद्यार्थियों को इसी समयावधि में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर को रिपोर्ट करना होगा.

किस रैंक के स्टूडेंट ने कौनसा कॉलेज चुना

मेडिकल कॉलेज स्टेट रैंक नेशनल बैंक
एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर 3 69
आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर 111 1157
एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर 144 1407
आरयूएचएस जयपुर 146 1412
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर 189 1698
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा 207 1821
जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर 262 2105
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भरतपुर 742 4712
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज झालावाड़ 823 5102
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पाली 936 5777
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा 942 5811
एसके गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सीकर 1018 6205
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बाड़मेर 1021 6026
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चूरू 1031 6275
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर 1039 6337
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर 1134 6749

कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश में दिल्ली के बाद राजस्थान की कटऑफ सर्वाधिक है. यहां गवर्नमेंट कॉलेज की एमबीबीएस फ्री सीट के लिए जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 7,746, जनरल फीमेल 7,700 ओबीसी ब्वायज 8131, ओबीसी गर्ल्स 8059, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 8356, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 8,777, एमबीसी ब्वायज की 28,639, एमबीसी गर्ल्स 26170 रही है. इसी प्रकार एससी ब्वायज 55,311, एससी गर्ल्स 55,623, एसटी ब्वायज 63,196, एसटी गर्ल्स 64,197, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 207873, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 2,05,385 रही है.

गवर्नमेंट कॉलेज की एमबीबीएस पेमेंट सीट पर जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 21,050, जनरल फीमेल 21,204, ओबीसी ब्वायज 22,419, ओबीसी गर्ल्स 22,120, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 22,644, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 22,508 रही. एमबीसी ब्वायज की 48,435, एमबीसी गर्ल्स 60,312, एससी ब्वायज 1,17,194, एससी गर्ल्स 1,17,341, एसटी ब्वायज 1,26,341, एसटी गर्ल्स 1,31,047, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 4,09,441, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 4,14,834 रही है.

पढ़ें.कोटा के कोचिंग संस्थानों में विदेशी फर्म करेगी 9000 करोड़ का निवेश, बनेगी 33 फीसदी की पार्टनर

इसी तरह प्राइवेट कॉलेज की एमबीबीएस सीट पर जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 7,59,499, जनरल फीमेल 8,52,346, ओबीसी ब्वायज 9,17,875, ओबीसी गर्ल्स 9,05,371, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 7,22,859, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 7,34,106, एससी ब्वायज 9,06,778, एससी गर्ल्स 8,43,125, एसटी ब्वायज 8,83,173, एसटी गर्ल्स 8,10,933, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 5,43,685, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 5,58,564 रही है।

ऑफलाइन ही देनी होगी उपस्थितिः मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग की गाइड लाइन जारी की है. इस संबंध में एमसीसी की ओर से गुरुवार शाम को अपनी वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के लिए नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार सभी कैंडिडेट्स को फिजिकली आवंटित कॉलेज में उपस्थित होकर ज्वानिंग देनी है. केवल उन्हीं कैंडिडेट को ई-ज्वाइनंग या ऑनलाइन रिपोर्टिंग का अवसर दिया जाएगा, जो कि स्वयं कोविड संक्रमित हैं. कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत आते हैं. इसके लिए भी आवंटित कॉलेज प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.

पढ़ें.Special : फरवरी में नहीं होगा JEE Mains 2022, अटेंप्ट और एडवांस की पात्रता को लेकर लाखों स्टूडेंट्स चिंतित

पारिजात मिश्रा ने बताया कि ई-ज्वानिंग के लिए कैंडिडेट को कंफर्मेशन के लिए ईमेल के माध्यम से कॉलेज को सहमति देनी होगी. साथ ही कॉलेज में जरूरी प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी के रूप में ईमेल के साथ अटैच कर भेजना होगा. लेकिन जो कैंडिडेट अपनी आल इंडिया कोटा राउंड-2 के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा रखते हैं व अपनी राउंड-1 की सीट को भी रखना चाहते हैं, उन्हें सिर्फ फिजिकली रिपोर्ट करना होगा. ऐसे कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विकल्प नहीं होगा.

जो कैंडिडेट्स ऑनलाइन या ई-ज्वानिंग का विकल्प चुन रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि एमसीसी पोर्टल से उनका एडमिशन लेटर ऑनलाइन जनरेट हो चुका है, अन्यथा उनका एडमिशन निरस्त माना जाएगा. कैंडिडेट को आवंटित कॉलेज की निर्धारित फीस कॉलेज के अधिकृत पोर्टल पर जमा करवानी होगी और कॉलेज आथोरिटी को इसकी सूचना भी देनी होगी.

यह सभी एडमिशन्स तब तक प्रोविजनल हैं, जब तक की कैंडिडेट फिजिकल के समय अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स व मेडिकल फिटनेस (जो कि आवंटित कॉलेज में होगा) जमा नहीं करवा देते. आवंटित कॉलेज से प्रोविजनल एडमिशन लेटर जारी किया जाएगा, जो कि कैंडिडेट की ई-मेल आईडी के साथ-साथ एमसीसी को भी भेजा जाएगा. जो कैंडिडेट फ्री एग्जिट लेना चाहते हैं, उन्हें राउण्ड-1 में आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details