कोटा. स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने गुरुवार को स्टेट कोटे की एमबीबीएस और बीडीएस सीटों की काउंसलिंग (State Medical Dental Counseling Board latest news) का राउंड-1 का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट परिणाम जारी कर दिया है.
बोर्ड ने 218 पेजों की सूची में 3912 सफल विद्यार्थियों की लिस्ट जारी की है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने 3099 स्टूडेंट्स को एमबीबीएस और 813 को बीडीएस की सीटें आवंटित की है. इनमें 1691 गवर्नमेंट, 800 निजी, 499 मैनेजमेंट और 109 एनआरआई सीटें आवंटित की गईं. स्टेट नीट यूजी टॉपर्स की बात की जाए तो राजस्थान के स्टेट टॉपर में से 100 रैंक वाले स्टूडेंट्स ने केवल एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर का चयन किया है.
पढ़ें.NEET UG 2021: एक बार फिर एमसीसी ने रोका राउंड-1 का सीट एलॉटमेंट परिणाम, कल दोबारा होगी काउंसलिंग
इस स्टूडेंट की नीट यूजी 2021 में स्टेट रैंकिंग तीन है. प्रदेश का अन्य किसी भी मेडिकल कॉलेज का चयन नहीं किया है. इसके बाद में उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज का चयन नीट यूजी में स्टेट रैंक 111 की स्टूडेंट ने किया है. जबकि एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर का चयन 144, आरयूएचएस जयपुर 146, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर 189, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज 207, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर 262 और झालावाड़ मेडिकल कॉलेज का चयन 823 रैंक पर हुआ है.
रिपोर्टिंग व जॉइनिंग के लिए 4 से 8 फरवरी का समय
सीट आवंटन में सफल विद्यार्थी 4 से 8 फरवरी शाम 5 बजे तक सीट-अलॉटमेंट लेटर का प्रिंट ले सकेंगे. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग के लिए भी यही समय निर्धारित है. रिपोर्टिंग और जॉइनिंग की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी. देव शर्मा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को गवर्नमेंट और गवर्नमेंट सोसाइटी के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस सीट आवंटित की गई है, उन्हें 4 से 8 फरवरी के मध्य सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर में रिपोर्ट करना होगा. प्राइवेट मेडिकल डेंटल संस्थानों में आवंटित सीट के लिए विद्यार्थियों को इसी समयावधि में गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर को रिपोर्ट करना होगा.
किस रैंक के स्टूडेंट ने कौनसा कॉलेज चुना
मेडिकल कॉलेज | स्टेट रैंक | नेशनल बैंक |
एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर | 3 | 69 |
आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर | 111 | 1157 |
एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर | 144 | 1407 |
आरयूएचएस जयपुर | 146 | 1412 |
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर | 189 | 1698 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा | 207 | 1821 |
जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर | 262 | 2105 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भरतपुर | 742 | 4712 |
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज झालावाड़ | 823 | 5102 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पाली | 936 | 5777 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा | 942 | 5811 |
एसके गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सीकर | 1018 | 6205 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बाड़मेर | 1021 | 6026 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चूरू | 1031 | 6275 |
ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर | 1039 | 6337 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर | 1134 | 6749 |
कोटा के निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश में दिल्ली के बाद राजस्थान की कटऑफ सर्वाधिक है. यहां गवर्नमेंट कॉलेज की एमबीबीएस फ्री सीट के लिए जनरल ब्वायज की क्लोजिंग रैंक 7,746, जनरल फीमेल 7,700 ओबीसी ब्वायज 8131, ओबीसी गर्ल्स 8059, ईडब्ल्यूएस ब्वॉयज 8356, ईडब्ल्यूएस गर्ल्स 8,777, एमबीसी ब्वायज की 28,639, एमबीसी गर्ल्स 26170 रही है. इसी प्रकार एससी ब्वायज 55,311, एससी गर्ल्स 55,623, एसटी ब्वायज 63,196, एसटी गर्ल्स 64,197, शेड्युल एरिया ब्वायज (एसएबी) 207873, शेड्युल एरिया गर्ल्स (एसएजी) 2,05,385 रही है.