कोटा.रक्षा मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय रक्षा मिडिल स्मॉल स्केल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव एवं प्रदर्शनी का आयोजन कोटा में किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट कोटा पहुंचे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला हैं. उन्होंने यहां पर कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया. उद्घाटन सत्र को रक्षा राज्य मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि विदेशों में भारत को सपेरों और बाबाओं का देश माना जाता था. लेकिन अब पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही गरीब नागरिकों का भी विदेशों में वेलकम हो रहा है.
अजय भट्ट ने कहा कि साल 2014-15 में जहां पर रक्षा बजट ढाई लाख करोड़ रुपए था तो वहीं यह साल 2021-22 में बढ़कर सवा पांच करोड़ हो गया है. सिपरी के एक सर्वे में आया है कि भारत रक्षा उत्पादों में लगातार जबरदस्त एक्सपोर्ट कर रहा है. भारत ने पहले ही इतिहास रचा है. पहले फ्रांस को पछाड़ कर छठवीं आर्थिक शक्ति बना था. इसके बाद 200 साल गुलाम रखने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ पांचवीं आर्थिक शक्ति बना है. आज देश में सीमा, वैज्ञानिक और किसान सुरक्षित हैं.