कोटा.शहर के कैथूनी पोल थाना इलाके में रिश्तेदार ने ही अपनी परिचित नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले में कैथूनीपोल थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पीड़ित बालिका के बयान पंजीबद्ध किए हैं. साथ ही उसे मेडिकल के बाद बाल गृह भेज दिया है. इस मामले का खुलासा स्कूल टीचर की सजगता से हुआ है. आरोपी एक मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है और पीड़िता की बहन का ससुर भी.
मामले के अनुसार एक 12 वर्षीय बालिका सरकारी स्कूल में पढ़ती है. जहां पर वह गुमसुम और अकेली बैठी रहती थी. ऐसे में उसकी टीचर ने उससे बात की तो सामने आया कि उसका रिश्तेदार उसके साथ गलत काम करता है. ऐसे में टीचर ने इस मामले की सूचना स्कूल के प्रिंसिपल को दी, प्रिंसिपल ने मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी और चाइल्डलाइन की टीम ने बच्चे की स्कूल में काउंसलिंग की.