कोटा.प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई शनिवार को कोटा दौरे पर आए. यहां उन्होंने वन विभाग की ओर से आयोजित वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत सम्मान समारोह में भाग लिया. यूआईटी ऑडिटोरियम में हुए इस सम्मान समारोह में उन्होंने विभाग के कार्मिकों को सम्मानित किया, साथ ही वन्य जीव सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूलों में हुई प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जल्द ही विभाग के अधिकारियों को दो रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं. जिनसे जंगल भी बचेगा और वन भूमि पर अतिक्रमण भी नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि गाइड से लेकर मुख्य वन संरक्षक यानी चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (सीसीएफ) तक की जिम्मेदारी तय कर दी है. यह पूरा काम 2 से 3 महीने में पूरी तरह लागू हो जाएगा. इसके अंदर सभी डीएफओ को अपने रजिस्टर बनाने होंगे. इसमें दर्ज किया जाएगा कि ज्वाइनिंग के समय वन भूमि पर कितना अतिक्रमण है, कितना अतिक्रमण उन्होंने हटाया है और जब उनका ट्रांसफर होगा तो इस रजिस्टर का चार्ज भी वह दूसरे को देकर जाएंगे. अगर वन भूमि पर अतिक्रमण बढ़ता है तो डीएफओ को चार्जशीट भी दी जाएगी.