राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः अवैध बजरी से भरा ट्रेलर जब्त...माइनिंग विभाग ने ठोका 1 लाख का जुर्माना - kota news

माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार को एक ट्रेलर को जब्त कर लिया. ट्रेलर में 21 टन अवैध बजरी होने से माइनिंग विभाग ने ट्रेलर पर एक लाख से ज्यादा का जुर्माना भी ठोका है.

माइनिंग विभाग,Mining Department

By

Published : Oct 9, 2019, 7:00 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 7:58 PM IST

कोटा. जिले में बुधवार को माइनिंग विभाग ने बड़ी कर्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे ट्रेलर को जब्त कर ट्रेलर पर एक लाख सात हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. मिली जानकारी में रामगंजमंडी उपखण्ड से ट्रेलर 21 टन अवैध बजरी ज्यादा लेकर जा रहा था.

अवैध बजरी ले जा रहै ट्रेलर पर बड़ी हुई कार्रवाई

क्या है मामला

असल में बुधवार को एक ट्रेलर 21 ट्न ओवरलोड अवैध बजरी भरकर नागोर जिले से भोपाल मध्य प्रदेश की ओर जा रहा था. जिसकी सूचना माइनिंग विभाग को मिली. जिसकी सूचना विभाग ने डीटीओ रामगंजमंडी को दी.

पढ़ें. धौलपुर में हादसों का दिनः मूर्ति विसर्जन के दौरान अभी तक 10 की मौत...7 के शव बरामद, 3 अब भी लापता

जिसके बाद ट्रेलर को निमाना रोड पर माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने रोका और उसका वजन तौलवाया तो ट्रेलर में 61 टन वजन सामने आया. जिसके बाद ट्रेलर का रवन्ना चेक किया गया तो वह 40 टन का निकला. जिससे ट्रेलर में 21 टन भरी बजरी अवैध और ओवरलोड निकली. इस पर कार्रवाई करते हुए माइनिंग विभाग ने ट्रेलर पर एक लाख सात हजार का जुर्माना ठोंक दिया.

Last Updated : Oct 9, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details