कोटा. नयापुरा थाने में 2 दिन पहले राधेश्याम मीणा के आत्मदाह के प्रयास के मामले में शनिवार को पुलिस ने कोटा उत्तर के वार्ड नंबर 66 पार्षद हरिओम सुमन (Congress councilor arrested in Kota) सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को 30 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इनकी जमानत अर्जी पर 19 सितंबर को सुनवाई होगी.
पुलिस ने इस मामले में एससी-एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने पार्षद हरिओम सुमन, हितेश शर्मा और अमित धोबी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 30 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. जमानत अर्जी पर 19 सितंबर को सुनवाई होगी. राधेश्याम मीणा का उपचार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है. जहां पर उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. आरोपी हरिओम सुमन और उसके दोनों साथियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और घर में घुसकर मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.