कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के आयोजित किए जा रहे मॉप-अप काउंसलिंग-राउंड का शेड्यूल 16 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. पहले घोषित शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 14 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 16 मार्च कर दिया गया है. इसके लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अतिरिक्त 57 एमबीबीएस व 15 बीडीएस सीटें आवंटन के लिए बढ़ाई हैं.
ऐसे में सीट मैट्रिक्स के अनुसार 6825 एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग सीटें उपलब्ध थी, जो अब बढ़कर 6897 हो चुकी हैं. इस मॉप अप राउंड काउंसलिंग में एम्स संस्थानों की 149 एमबीबीएस सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. जिनमें 28 एम्स मदुरई व 16 एमबीबीएस सीट एम्स देवगढ़ में हैं. एम्स दिल्ली में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. जबकि जोधपुर एम्स में 1 एमबीबीएस सीट है. प्रतिष्ठित जिप्मेर पुडुचेरी में एमबीबीएस की 2 सीटें व जिप्मेर कराईकाल में 28 सीट है.