राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET UG 2021 : MCC ने सेंट्रल-काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड का रजिस्ट्रेशन व चॉइस-फिलिंग की तारीख बढ़ाकर 16 मार्च की - Medical Counselling Committee Latest Update

MCC के आयोजित किए जा रहे मेडिकल डेंटल काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड का शेड्यूल 16 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. पहले घोषित शेड्यूल के अनुसार (NEET UG 2021) रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 14 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 16 मार्च कर दिया गया है.

Big News For Medical Students
मेडिकल डेंटल काउंसलिंग के मॉप-अप राउंड का शेड्यूल 16 मार्च तक बढ़ा

By

Published : Mar 14, 2022, 9:52 PM IST

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के आयोजित किए जा रहे मॉप-अप काउंसलिंग-राउंड का शेड्यूल 16 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. पहले घोषित शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग की अंतिम तारीख 14 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर अब 16 मार्च कर दिया गया है. इसके लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अतिरिक्त 57 एमबीबीएस व 15 बीडीएस सीटें आवंटन के लिए बढ़ाई हैं.

ऐसे में सीट मैट्रिक्स के अनुसार 6825 एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग सीटें उपलब्ध थी, जो अब बढ़कर 6897 हो चुकी हैं. इस मॉप अप राउंड काउंसलिंग में एम्स संस्थानों की 149 एमबीबीएस सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. जिनमें 28 एम्स मदुरई व 16 एमबीबीएस सीट एम्स देवगढ़ में हैं. एम्स दिल्ली में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. जबकि जोधपुर एम्स में 1 एमबीबीएस सीट है. प्रतिष्ठित जिप्मेर पुडुचेरी में एमबीबीएस की 2 सीटें व जिप्मेर कराईकाल में 28 सीट है.

पढे़ं :Guideline of MCC : MBBS व BDS काउंसलिंग के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर एडमिशन रद्द नहीं करें मेडिकल कॉलेज

पढ़ें :NEET PG Counselling : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद डॉक्टरों में खुशी, आरक्षण के दूरगामी परिणाम पर चिंता

पढ़ें :parliament day five : NEET से जुड़े मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट, तमिलनाडु के राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग

इन कॉलेजों में जोड़ी गई हैं अतिरिक्त सीट्स : जिन कॉलेजों में अतिरिक्त सीटें जोड़ी गई हैं, उनमें महाराष्ट्र के कराड का कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में 59 सीटें हैं. जबकि उड़ीसा के बारीपाड़ा का पंडित रघुनाथ मुरमू मेडिकल कॉलेज में चार व प्रदेश के ग्वालियर का गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में तीन सीटें शामिल हैं. इसी तरह से आंध्र प्रदेश के कडापा स्थित गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में 15 बीडीएस की सीटें अतिरिक्त जोड़ी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details