CBSE 12th Result Analysis : 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स पिछले साल से दोगुने और 2019 से चार गुने बढ़े
सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर एनालिसिस में सामने आया है कि वर्ष 2021 में 5.37 फीसदी विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए. संख्या की दृष्टि से इस वर्ष 70004 विद्यार्थियों को इतने अंक मिले हैं, जबकि बीते वर्ष 2020 में 3.24 और 2019 में 1.45 फीसदी विद्यार्थियों को इतने अंक मिले हैं. जानिये पूरा लेखा-जोखा...
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट
By
Published : Jul 30, 2021, 9:18 PM IST
कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार यानी 30 जुलाई को बारहवीं बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Result) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया. परीक्षा परिणाम जारी करने से पूर्व विद्यार्थियों को 'रोल-नंबर फाइंडर' लिंक व 'रोल-नंबर स्लिप' की सहायता से रोल-नंबर उपलब्ध कराए गए.
कोविड-19 (Corona Pandemic) की आपात स्थितियों के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षा निरस्त की गई थी. ऐसी स्थिति में परीक्षा परिणाम अंक आवंटन की 30 : 30 : 40 प्रतिशत की वैकल्पिक-व्यवस्था के तहत जारी किया है.
रिजल्ट एनालिसिस (Result Analysis) में सामने आया है कि वर्ष 2021 में 5.37 फीसदी विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए. संख्या की दृष्टि से इस वर्ष 70004 विद्यार्थियों को इतने अंक मिले हैं, जबकि बीते वर्ष 2020 में 3.24 और 2019 में 1.45 फीसदी विद्यार्थियों को इतने अंक मिले हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रतिशत की दृष्टि से पिछले तीन वर्षों में इस वर्ष सर्वाधिक विद्यार्थियों ने 95 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए. हालांकि, अंक आवंटन की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कई विद्यालयों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए विद्यार्थियों को 95 फीसदी या इससे ज्यादा अंक दे दिए थे. नियमों का उल्लंघन करने पर बोर्ड विशेष निर्देश के तहत सभी विद्यालय को सूचित किया गया था कि किसी भी स्थिति में 95 फीसदी या उससे अधिक अंक (विद्यार्थियों की संख्या 'रेफरेंस-ईयर') से अधिक नहीं होनी चाहिए. अन्यथा विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आ सकी.
65 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों का रोका परिणाम : सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 60 हजार से अधिक प्राइवेट/पत्राचार माध्यम से रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा आगामी 16 अगस्त से 15 सितंबर के मध्य आयोजित की जाएगी. देव शर्मा ने बताया कि कई विद्यालयों में समय से परिणाम नहीं भेजा, साथ ही उनके परिणाम के आंकड़ों में गड़बड़ी थी. इसके साथ ही कई विद्यार्थियों के परिणाम में बोर्ड ने अन्य कारणों से रोका है. ऐसे करीब 65 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हैं.
इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम आगामी 5 अगस्त को जारी कर होगा. वहीं, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जारी किए गए परीक्षा परिणाम में 6 हजार से अधिक विद्यार्थियों को 'कंपार्टमेंट' मिला है.