कोटा. गरीब तबके के लोग जो होटलों में महंगा खाना नहीं खा सकते, इसके लिए राज्य सरकार ने इंदिरा रसोई शुरू की है. कोटा में दोनों नगर निगम ने रसोई को चालू करने की कवायद शुरू कर दी है.
इंदिरा रसोई चालू करने तैयारी में कोटा नगर निगम नगर निगम कोटा दक्षिण की आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर इंदिरा रसोई को शुरू करने के आदेश जारी किए थे. इस पर दक्षिण विधानसभा में जहां गरीब तबके के लोग रहते हैं, उन जगहों पर काम शुरू करवा दिया है.
राठौड़ ने बताया कि दक्षिण विधानसभा में 8 जगहों को चिन्हित किया है, जिसमें किशोरपुरा में सामुदायिक भवन, घोड़ा बस्ती, तलवंडी, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, महावीर नगर थर्ड, अनंतपुरा, संजय गांधी नगर और बोरखेड़ा में नगर निगम की जगहों पर चिन्हित कर काम शुरू करवा दिया है.
पढ़ें-कोटा: एएसपी कोरोना पॉजिटिव, दिनभर में आए 83 मामले
कोटा उत्तर नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि 8 जगह चिन्हित किए गए हैं. जिसमें नयापुरा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन और दोनों अस्पताल और जहां भीड़ वाले इलाके हैं, वहां जगह चिन्हित कर काम शुरू कर दिया गया है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना के चलते 20 अगस्त से सभी जगह रसोई शुरू कर दी जाएगी. जिससे गरीब जनता को कम कीमत में भोजन मिल सके.