राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: जल जमाव से क्षेत्रवासियों को मिलेगी निजात, नगर निगम ने शुरू की नालों की सफाई - Water logging in Kota

कोटा में लंबे समय से नाले की सफाई नहीं होने के कारण सड़कों पर जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसके बाद कोटा के दोनों नगर निगम को महापौर ने मिलकर नाले की सफाई को लेकर काम शुरू करवाया. नाले की सफाई होने के बाद जल जमाव से क्षेत्र के लोगों को निजात मिल जाएगा.

Kota Municipal Corporation, Kota latest Hindi news
नगर निगम ने शुरू की नालों की सफाई

By

Published : Jan 28, 2021, 8:46 PM IST

कोटा. श्रीपुरा में काफी समय से नाले का पानी सड़कों पर भरा रहने से राहगीरों को परेशानियां हो रहीं थीं. इसी को लेकर गुरुवार को दोनों नगर निगम के महापौर और कर्मचारियों ने मिलकर इसका समाधान निकाला और नाले की सफाई शुरू करवाई. इस दौरान कई जगहों पर अतिक्रमण होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वहीं उस जगह से लोगों को समझाइश कर अतिक्रमण हटा लिया गया. जिसके बाद नाले की सफाई शुरू हुई और नाला बिल्कुल साफ हो गया. सफाई के बाद अब सुभाष सर्किल, चर्च रोड, शनि मंदिर रोड और चंद्रघंटा जाने वाले सड़कों पर जल जमाव नहीं होगा.

नगर निगम ने शुरू की नालों की सफाई

गौरतलब हैं कि कोटा के दक्षिण और उत्तर नगर निगम क्षेत्र से होकर बहने वाला नाला सुभाष सर्किल, चर्च रोड, शनि मंदिर रोड और चंद्रघटा जाने वाले सड़कों पर बारिश के मौसम में बहता रहता है. इस समस्या का समाधान के लिए कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर जुट गए हैं. कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि नाले की पेंदा को सफाई करवाई जा रही है. सफाई होने के बाद भविष्य में यह नाला कभी भी अवरूद्ध नहीं रहेगा.

गुरुवार को नाले के चेंबर को स्थानीय व्यापारियों से समझाइश कर खुलवाना शुरू कर दिए गए हैं. पहले दिन ही करीब 2 ट्राली मलबा नाले से निकाला गया है. नाले की साफ-सफाई की शुरुआत सुभाष सर्किल की तरफ से की गई और इंदिरा मार्केट के कोने तक की जाएगी. जिसमें 8 से 10 ट्राली मलबा निकलने की संभावना है. इसके बाद नाले की सफाई का काम चर्च रोड पर किया जाएगा. जहां पर कुछ अतिक्रमण है लेकिन अतिकर्मियों से समझाइश कर नाले कि साफ सफाई करवाई जाएगी.

पढ़ें-कोटा: अस्पताल में कार्यरत ठेका संविदा कर्मियों का अनोखा प्रदर्शन, मरीजों से मांगी भीख

इसके बाद शनि मंदिर रोड की तरफ वाले नाले को साफ किया जाएगा और उसके बाद चंद्रघटा तक नाला का ड्रेनेज सुगम बनाते हुए नाले को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा. ऐसे में बारिश के दिनों में नाले के उफनने की समस्या और बिन बारिश के नाले का पानी सड़क पर आने की समस्या का समाधान हो जाएगा.

महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के दुकानदारों का कहना है कि जब से यह माला बना है तब से आज तक इसकी सफाई नहीं हुई है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि यह नाला सुभाष सर्किल से शुरू होकर चर्च रोड होते हुए शनि मंदिर और चंद्रघटा इलाके में पहुंचता है. वहां तक यह नाला साफ होने से जल जमाव के समस्याओं से निजात मिल जाएगा. इसका ड्रेनेज जो अवरूद्ध है उसको निर्बाध रूप से बहाल होगा.

कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल नाले की साफ-सफाई के कार्यों की विजिट करके नगर निगम कार्यालय पहुंचे. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इस सफाई कार्य की उन्होंने जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details