कोटा. श्रीपुरा में काफी समय से नाले का पानी सड़कों पर भरा रहने से राहगीरों को परेशानियां हो रहीं थीं. इसी को लेकर गुरुवार को दोनों नगर निगम के महापौर और कर्मचारियों ने मिलकर इसका समाधान निकाला और नाले की सफाई शुरू करवाई. इस दौरान कई जगहों पर अतिक्रमण होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा. वहीं उस जगह से लोगों को समझाइश कर अतिक्रमण हटा लिया गया. जिसके बाद नाले की सफाई शुरू हुई और नाला बिल्कुल साफ हो गया. सफाई के बाद अब सुभाष सर्किल, चर्च रोड, शनि मंदिर रोड और चंद्रघंटा जाने वाले सड़कों पर जल जमाव नहीं होगा.
गौरतलब हैं कि कोटा के दक्षिण और उत्तर नगर निगम क्षेत्र से होकर बहने वाला नाला सुभाष सर्किल, चर्च रोड, शनि मंदिर रोड और चंद्रघटा जाने वाले सड़कों पर बारिश के मौसम में बहता रहता है. इस समस्या का समाधान के लिए कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर जुट गए हैं. कोटा दक्षिण नगर निगम के महापौर राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि नाले की पेंदा को सफाई करवाई जा रही है. सफाई होने के बाद भविष्य में यह नाला कभी भी अवरूद्ध नहीं रहेगा.
गुरुवार को नाले के चेंबर को स्थानीय व्यापारियों से समझाइश कर खुलवाना शुरू कर दिए गए हैं. पहले दिन ही करीब 2 ट्राली मलबा नाले से निकाला गया है. नाले की साफ-सफाई की शुरुआत सुभाष सर्किल की तरफ से की गई और इंदिरा मार्केट के कोने तक की जाएगी. जिसमें 8 से 10 ट्राली मलबा निकलने की संभावना है. इसके बाद नाले की सफाई का काम चर्च रोड पर किया जाएगा. जहां पर कुछ अतिक्रमण है लेकिन अतिकर्मियों से समझाइश कर नाले कि साफ सफाई करवाई जाएगी.