कोटा.मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश के चलते कोटा बैराज से लगातार लाखों क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है. इसके चलते चंबल नदी के डाउनस्ट्रीम में कोटा शहर की कई कॉलोनियों और कच्ची बस्तियां बाढ़ की चपेट में आ गई है. 2 दिन से उन में पानी भरा हुआ है.
बता दें कि कोटा के करीब 5 हजार से ज्यादा मकानों में पानी घुस गया है. वहां पर रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर कर बाहर निकाला गया है और इसके साथ ही इन एरिया में जो मार्केट है. वहां भी पानी ने कहर बरपाया है. जिसके चलते करोड़ों रुपए का नुकसान वहां के निवासियों और व्यापारियों को हो गया है.
व्यापारियों का कहना है कि उनके किराने, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, रेडीमेड, फुटवियर, कपड़े, बर्तन सहित कई दुकानें डूबी हुई हैं. जिनमें रखा हुआ सामान वह शिफ्ट नहीं कर पाए हैं और इस बार करोड़ों का नुकसान उनको झेलना पड़ा है. सैकड़ों वाहन भी इस बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिनके इंजन में खराबी आ जाएगी. क्योंकि वह पिछले 2 दिनों से डूबे हुए हैं.