कोटा. नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने शहर में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त मालावत स्वयं कचरा संग्रहण के ऑटो टिपर में बैठकर शहर के कई क्षेत्रों में घूमे. जहां पर उन्होंने लोगों से भी सफाई व्यवस्था पर बात की. औचक निरीक्षण के चलते नगर निगम के सफाई महकमे में हड़कंप मच गया. इस दौरान उन्होंने कई जोन कार्यालय का भी निरीक्षण किया. जहां पर कई कार्मिक अनुपस्थित मिले.
जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत शुक्रवार को सुबह 6 बजे घर-घर कचरा संग्रहण की आकस्मिक जांच करने टिपर में बैठ गए. टिपर चालक के साथ बैठकर मालावत ने महावीर नगर, रंगबाड़ी और घटोत्कच के पास कचरा एकत्रित करने और सफाई की प्रक्रिया को देखा. साधारण लिबास में पहुंचने पर महावीर नगर जोन कार्यालय के कार्मिक भी आयुक्त वासुदेव मालावत को नहीं पहचान पाए.