कोटा.एशिया की सबसे बड़ी कोटा भामाशाह मंडी में धान की फसल की आवक तेज होने से मंडी में जाम की स्थिति बन गई. वहीं, यार परिसर फुल होने पर सड़कों पर ही धान के ढेर किए गए जिससे बाकी के आने वाले किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में मंडी समिति के सचिव ने व्यापारियों से बातचीत कर मंडी को शुक्रवार को 3 बजे से बंद कर दिया, जोकि शनिवार और रविवार को पूर्णतया मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया. जिससे आए हुए धान की फसल का नीलामी कर इसका उठान हो सके.
मंडी सचिव बीएल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में 1 लाख जिंस की आवक की कैपेसिटी है. यहां मध्यप्रदेश और आस-पास के इलाकों से धान की अधिक आवक बढ़ने से अभी मंडी में डेढ़ से दो लाख जिंस आ रही है जिससे मंडी फुल हो गई है.
पढ़ें-मौज-मस्ती और शराब पार्टी के लिए पेट्रोल पंप लूटने की रच रहे थे साजिश...पुलिस ने 6 को दबोचा
मंडी समिति सचिव ने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों से मीटिंग कर ये निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को 3 बजे मंडी को बंद कर दिया जो कि 2 दिन और बंद रहेगी. सोमवार को मंडी खोल दी जाएगी जिससे यहां रखा जिंस का जल्दी ही व्यापारी उठाव करा सकें.