राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब कोटा एसीबी 100 दिन की कार्य योजना बनाकर करेगी काम

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसीबी भी और ज्यादा सक्रिय हो गई है. विभाग के उच्चाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में 100 दिवसीय कार्ययोजना बनाकर एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस संदर्भ में जयपुर मुख्यालय से कोटा पहुंचे डीआईजी दिलीप कुमार ने पत्रकार वार्ता में 100 दिवसीय कार्ययोजना के बारे में बताया.

अब कोटा एसीबी 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर करेगी काम

By

Published : Apr 18, 2019, 9:27 PM IST

Updated : Apr 18, 2019, 9:49 PM IST


कोटा. एसीबी डीआईजी दिलीप कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के संदर्भ में एसीबी के ब्यूरो मुख्यालय से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं. इन दिशा निर्देशों की पालना में ट्रैप के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, पद के दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति के प्रकरण, लंबित प्राथमिक जांच और परिवाद को लंबित चालान और एफआर न्यायालय में पेश करवाया जाएगा. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्यवाही हेतु अधिक से अधिक सूचनाएं एकत्रित करने के संबंध में भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

अब कोटा एसीबी 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर करेगी काम


100 दिन की कार्ययोजना के दौरान एक जनवरी 2019 से अप्रैल माह तक कोटा रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय की ट्रैप कार्रवाई हुई है. इसके साथ ही एक पद का दुरुपयोग का प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही एक आकस्मिक चेकिंग की गई. इसके अलावा सहीराम मीणा, सुधीर यादव नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ और राजस्थान सरकार के कई अधिकारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Apr 18, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details