कोटा.जिले में रविवार रात को किन्नर समाज के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर निशा किन्नर के पकड़े गए हत्यारों को फांसी देने की मांग की. इस दौरान पूरे हाड़ौती संभाग और अन्य जिलों के भी किन्नर कोटा पहुंचे थे. किन्नर समाज ने सब्जी मंडी से लेकर श्रीपुरा पुराना बस स्टैंड तक मौन जुलूस निकाला और निशा किन्नर को श्रद्धांजलि दी. निशा किन्नर की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत भी रखा गया. किन्नर समाज के लोगों का कहना है कि निशा के हत्यारों को कड़ी से कड़ी और फांसी की सजा दी जाए.
कैंडल मार्च में जयपुर से भाग लेने आई रानी किन्नर का कहना है कि निशा उसकी मां थी. उसके हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो दूसरे किन्नर आपस में कत्लेआम जारी रखेंगे. झालावाड़ से कोटा प्रदर्शन में भाग लेने आई अलीमा बाई किन्नर का कहना है कि ममता उन्हें काम नहीं करने देती थी. वह झालावाड़ और झालरा पाटन में कार्यरत थी, लेकिन वहां भी उन्हें परेशान करने का कार्य करती थी. साथ ही कहा कि उसने रावतभाटा से कोटा आकर दूसरे लोगों को भी काफी तंग किया हुआ है.