कोटा. शहर में पग फेरे की रस्म अदा करने अपने पिता के घर आई नव विवाहिता का बंदूक की नोक पर अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित परिवार एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. पीड़ित परिवार ने बताया कि किशोरपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन 3 दिन बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
कोटा में दुल्हन का बंदूक की नोक पर अपरहण, तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ - आरोपी
कोटा में बंदूक की नोक पर नव विवाहिता का अपहरण मामले में तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. किशोरपुरा थाना पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने अब न्याय के लिए एसपी के पास गुहार लगाई है.
जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर इलाके में 3 दिन पहले नव विवाहिता पग फेरे की रस्म अदा करने अपने पिता के घर आई थी. इस दौरान सुबह बाजार से अपने घर जा रही थी. तभी आरोपी मोनू ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने किशोरपुरा थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में शुक्रवार को परिजनों ने कोटा एसपी से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में जब किशोरपुरा थाना एएसआई राजेंद्र सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.