राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में दुल्हन का बंदूक की नोक पर अपरहण, तीन दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ

कोटा में बंदूक की नोक पर नव विवाहिता का अपहरण मामले में तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. किशोरपुरा थाना पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दे रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने अब न्याय के लिए एसपी के पास गुहार लगाई है.

नव विवाहिता के अपहरण मामले में 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

By

Published : Jun 28, 2019, 6:11 PM IST

कोटा. शहर में पग फेरे की रस्म अदा करने अपने पिता के घर आई नव विवाहिता का बंदूक की नोक पर अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में शुक्रवार को पीड़ित परिवार एसपी के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. पीड़ित परिवार ने बताया कि किशोरपुरा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन 3 दिन बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

पग फेरे की रस्म के लिए पिता के घर आई नव विवाहिता का अपहरण, 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर इलाके में 3 दिन पहले नव विवाहिता पग फेरे की रस्म अदा करने अपने पिता के घर आई थी. इस दौरान सुबह बाजार से अपने घर जा रही थी. तभी आरोपी मोनू ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने किशोरपुरा थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. लेकिन 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. ऐसे में शुक्रवार को परिजनों ने कोटा एसपी से न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में जब किशोरपुरा थाना एएसआई राजेंद्र सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details