कोटा.बूंदी जिले के कापरेन थानाधिकारी की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई है. थानाधिकारी बुद्धिप्रकाश नामा 8 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए कोटा के मेडिकल कॉलेज के एसएमबी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां शुक्रवार देर रात उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और जिसके चलते उनकी मौत हो गई. बुद्धिप्रकाश नामा को कार्यकुशलता के लिए राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका था.
कोटा मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. एस.जेलिया ने बताया कि बुद्धिप्रकाश नामा की लगातार तबीयत खराब हो रही थी. डॉ. जेलिया ने बताया कि 12 सितंबर को कापरेन थानाधिकारी की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी. लेकिन उसके बाद भी उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया. उन्हें लगातार सांस लेने में परेशानी आ रही थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया.