कोटा.दौसा सांसद जसकौर मीणा शुक्रवार को कोटा दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की घटना को जबरन उछाला जा रहा है. जबकि वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडों से लेकर अपराधियों पर नकेल डाल दी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें बारां में दो किशोरियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जांच करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में वे बारां भी जाएंगी.
जसकौर मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रदेश में होने वाली दुष्कर्म की घटनाएं नजर नहीं आती हैं. उन्होंने सत्ता के मोह में अपनी आंखें बंद कर ली हैं. ऐसे में पूरी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार जिस तरह से महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न को लेकर सुस्त बैठी हुई है. इस तरह के जघन्य अपराध लगातार हो रहे हैं. इनकी रोकथाम नहीं की जा रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को लेकर संवेदनशील हैं. बहुत सालों से हो रहे अत्याचारों और गुंडागर्दी के खिलाफ उन्होंने मुहिम छेड़ी हुई है.