कोटा.सवाई माधोपुर जीआरपी पुलिस ने 8 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ पकड़े महिला और पुरुष को कोटा के न्यायालय में पेश किया. यहां से उन्हें चार दिन के रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस रिमांड अवधि में पड़ताल करेगी की यह दोनों आरोपी अफीम कहां से खरीद कर लेकर आए थे और कहां पर लेकर जा रहे थे.
सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन के पहुंचने पर एक महिला सबरजीत कौर और बलजिंदर सिंह प्लेटफार्म नंबर एक पर उतरे. वे पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान जीआरपी पुलिस ने उन्हें देख लिया और संदिग्ध मानते हुए दोनों के पास मौजूद बैग की तलाशी ली. बैग में 8 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि महिला और पुरुष आपस में रिश्तेदार नहीं है. वह अफीम तस्करी के काम में ही जुटे हुए हैं.