राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा चोरी का आरोपी, एमबीएस अस्पताल में हुई घटना - कोटा में चोर फरार

कोटा के एमबीएस अस्पताल के कोटेज वार्ड से एक चोरी का आरोपी पुलिस कांस्टेबल को धक्का देकर भागने में कामयाब हो गया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ नयापुरा थाने में हिरासत से फरार होने का मामला भी दर्ज कराया गया है. आरोपी हरिओम सुमन को इटावा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था.

thief absconded by pushing police, thief escaped from MBS hospita
पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा चोरी का आरोपी

By

Published : Jan 4, 2021, 4:11 PM IST

कोटा.कोटा ग्रामीण पुलिस के एक सिपाही को धक्का देकर एक मुल्जिम भागने में कामयाब हो गया. आरोपी के खिलाफ नयापुरा थाने में हिरासत से फरार होने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है और उसे तलाशने के लिए कोटा शहर पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी करवाई है. इसके साथ ही उसकी तलाश भी की जा रही है, जिसके लिए दबिश भी दी गई. घटना के बाद से ही पूरे ग्रामीण पुलिस और इटावा थाने में हड़कंप मचा हुआ है.

पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागा चोरी का आरोपी

मामले के अनुसार इटावा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में हरिओम सुमन को गिरफ्तार किया था. जिसे न्यायालय में पेश कर दिया गया था. जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए थे. कोटा ग्रामीण पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी थी. ऐसे में उसे एमबीएस अस्पताल के कोटेज वार्ड में भर्ती करवाया गया था. इसकी ड्यूटी पर एएसआई मोहम्मद साबिर, कांस्टेबल बृजेश व जितेंद्र के साथ ही एक अन्य आरोपी भी इसी तरह से कॉटेज में था.

सोमवार सुबह उसने ड्यूटी कर रहे सिपाही से बाथरूम जाने का कहा था, जिसके बाद ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल जितेंद्र ने उसकी हथकड़ी खोली और उसे बाथरूम भेज दिया. हरिओम जब बाथरूम से वापस आया तो वह मौजूद सिपाही को धक्का देकर भाग गया. धक्का देने से कांस्टेबल दूसरे आरोपी के ऊपर गिर गया. साथ ही उसने कॉटेज के जिस कमरे में वह था, उसी में सिपाही को भी बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी. सिपाही जब तक इस पूरे प्रकरण में अन्य पुलिस कर्मियों को सूचना देता तब तक आरोपी अस्पताल की सीमा से काफी दूर भाग गया. जिसके बाद से ही कोटा ग्रामीण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-साइबर ठगों ने फास्ट टैग के नाम पर ठगी करने की रची साजिश..पुलिस ने ऐसे मंसूबों पर फेरा पानी

इस प्रकरण की सूचना मिलने पर एमबीएस चौकी पुलिस और नयापुरा थाना पुलिस भी कोटेज में पहुंची. साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं. इस पूरे प्रकरण पर पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ का कहना है कि एएसआई मोहम्मद साबिर की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पर खोज रहे हैं. पूरे शहर में नाकेबंदी भी करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details