कोटा.कोटा ग्रामीण पुलिस के चेचट थाने के हेड कांस्टेबल अजीत यादव को एसीबी ने सोमवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. इस मामले में एसीबी ने एसएचओ श्यामाराम विश्नोई की भूमिका को भी संदिग्ध मानते हुए आरोपी बना दिया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ भवानी शंकर मीणा का कहना है कि अजीत यादव ने जब रिश्वत ली थी. उसके बाद हमने एसएचओ से उसकी बात कराई थी, जिसमें उसके इस मामले में संलग्न होने की बात सामने आ गई थी.
ऐसे में उन्हीं सबूतों के आधार पर एचएचओ श्यामाराम विश्नोई को भी इस मामले में आरोपी बनाया है. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हमारे पास हैं. ऐसे में अब एसीबी एसएचओ श्यामा राम विश्नोई को भी गिरफ्तार कर सकती है. एसपी ने हेड कांस्टेबल को किया निलंबित प्रदेश की हाल ही में जारी की गई रैंकिंग में चेचट थाना नंबर वन आया था. वहां का ही एसएचओ रिश्वत के मामले में घिर गया है, वहीं एक हेड कांस्टेबल रंगे हाथों गिरफ्तार भी हुआ है.
यह भी पढ़ेंःभाजपा विधायक दल की बैठक में रतन लाल को दी गई श्रद्धांजलि, लाहोटी प्रकरण की भी रही गूंज