कोटा.उत्तर प्रदेश सरकार ने कोटा से बच्चों को वापस ले जाने का क्रम शुरू किया था. इसी क्रम में अब हिमाचल भी जुड़ गया है, हिमाचल सरकार ने भी अपने 125 बच्चों के लिए 9 बसें कोटा भेजी थी, जो शुक्रवार देर रात कोटा पहुंच गई थी. इसके बाद शनिवार सुबह इन बच्चों को भेजी गई बसों में बैठाकर रवाना कर दिया गया है. बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे.
बता दें, कि इसके पहले सभी बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है और उन्हें फूड पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए हैं. उनका कहना है कि यूपी सरकार ने जो सिलसिला शुरू किया था, उसमें हमारी सरकार भी आगे आई है और यह अच्छा इनिशिएटिव है, क्योंकि हम यहां पर फंसे हुए थे. हमें कुछ दिक्कतें सामने करनी पड़ रही थी. क्योंकि हमारे में मैस बंद थे, इसके अलावा हमारे अधिकांश फ्रेंड भी यहां से चले गए थे, इस कारण हमारी स्टडी नहीं हो पा रही थी. दूसरी तरफ हमारे पेरेंट्स भी प्रेशर डाल रहे थे कि वापस आ जाओ, लेकिन कोई सुविधा हमें यहां से वापस आने की नहीं मिल रही थी.