कोटा.जिले में बीते 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है.कल देर रात से हो रही बारिश ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.बारिश के चलते कोटा शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है.हालात यह हैं कि सड़कें दरिया बन गई है.जिससे लोगों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है.
जिसके बाद उन्हें कश्मकश कर सामानों को ऊंचाई पर रखना पड़ रहा है.वहीं जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.बच्चे परेशान हो रहे हैं ,लोगों का कहना है कि वे घरों में खाना भी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि पानी भरने से पूरे घर का सिस्टम बिगड़ गया है.खास बात ये कि ऐसे हालात सिर्फ शहर की कच्ची बस्तियों के ही नहीं है,बल्कि शहर की कई पॉश कॉलोनी तलवंडी. एसएफएस, संतोषी नगर, केशवपुर और बजरंग की आस- पास की कॉलोनियों में भी पानी भर गया है.