राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: भारी बारिश होने से घरों में जलभराव...प्रशासन की लापरवाही आई सामनें - जलभराव

कोटा जिले में जैसे ही लोगों की नींद खुली,उनके घरों में पानी प्रवेश करने लग गया और देखते ही देखते पानी बढ़ता गया.घरों के बाहर और पार्किंग में खड़े वाहन डूब गए जिसके बाद बच्चों को बमुश्किल ऊंचाई वाले घरों में पहुंचाया गया है.

भारी बारिश होने से घरों में जलभराव

By

Published : Jul 28, 2019, 9:34 AM IST

कोटा.जिले में बीते 2 दिनों से बारिश का दौर जारी है.कल देर रात से हो रही बारिश ने लोगों का जीना हराम कर दिया है.बारिश के चलते कोटा शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है.हालात यह हैं कि सड़कें दरिया बन गई है.जिससे लोगों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है.लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है.

भारी बारिश होने से घरों में जलभराव


जिसके बाद उन्हें कश्मकश कर सामानों को ऊंचाई पर रखना पड़ रहा है.वहीं जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.बच्चे परेशान हो रहे हैं ,लोगों का कहना है कि वे घरों में खाना भी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि पानी भरने से पूरे घर का सिस्टम बिगड़ गया है.खास बात ये कि ऐसे हालात सिर्फ शहर की कच्ची बस्तियों के ही नहीं है,बल्कि शहर की कई पॉश कॉलोनी तलवंडी. एसएफएस, संतोषी नगर, केशवपुर और बजरंग की आस- पास की कॉलोनियों में भी पानी भर गया है.

जिससे वहां के लोग परेशान हो रहे हैं.बता दें कि दादाबाड़ी और नयागांव क्षेत्र की ज्ञान सरोवर कॉलोनी के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है.इसके अलावा शिवपुरा, प्रेम नगर, किशोरपुरा, सूरसागर, डीसीएम, श्रीराम नगर, अनंतपुरा, बरड़ा बस्ती और बोरखेड़ा सहित तमाम कॉलोनियों में जलभराव हो गया है.हालात ऐसे हैं कि लोग घर के बाहर भी नहीं निकल सकते हैं .

लोगों का कहना है कि उनकी यह हर साल की समस्या है. इसके बावजूद प्रशासन और नगर निगम कुछ नहीं कर पा रहा है.पानी ज्यादा भरने से लोगों के घरों के बाहर खड़ी कार और दुपहिया वाहन भी पूरी तरह से डूब गए हैं.बमुश्किल उनको आगे-पीछे कर ऊंचाई वाले स्थान पर ले जाने की मशक्कत स्थानीय लोगों को करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details