राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: ऑयल मील में लगी भीषण आग, 5 घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू - कोटा आग लगने की खबर

कोटा स्थित एक ऑयल मील में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. जिसके बाद करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

kota fire news , कोटा की खबर
ऑयल मील में लगी आग

By

Published : Oct 31, 2020, 11:14 AM IST

कोटा. जिले के झालावाड़ रोड स्थित आलनिया की एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाने की कोशिश में जुट गई. आनन-फानन में अग्निशमन की टीम ने आग बुझाने के प्रयास किए. हालांकि पांच घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

ऑयल मील में लगी आग

बता दें कि गोदाम में बड़ी संख्या में कपासिया तेल के ड्रम भी रखे हुए थे. ऐसे में आग बुझाने में भी टीम को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि इससे काफी नुकसान फैक्ट्री को हुआ है. बड़ी संख्या में कपास सीड्स जलकर खाक हो गई है. वहीं ऑयल मिल के टीन शेड सहित बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं मशीनरी भी पूरी तरह से भीषण आग की चपेट में आ गई है. साथ ही बड़ी मात्रा में बारदाना भी मौके पर रखा हुआ था, वह भी जलकर खाक हो गया है.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में राजनीतिक रंजिश के कारण 2 गुटों में झगड़ा, 2 लोगों की मौत, 9 घायल

जानकारी के अनुसार झालावाड़ रोड पर आलनिया के नजदीक सरोज ऑयल मिल है. जहां पर कपास सीड्स का गोदाम हैं. वहीं फैक्ट्री में पशुओं के भोजन में उपयोग आने वाली खल चुरी और कपासिया तेल निकाला जाता है. इसमें सुबह आग लगने की सूचना के बाद दमकल पहुंचने का क्रम शुरू हुआ. आग भीषण होने के चलते लगातार एक के बाद एक आठ दमकल मौके पर आग बुझाने पहुंची. जिनमें एक थर्मल और दूसरी डीसीएम की भी शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details