कोटा. जिले के झालावाड़ रोड स्थित आलनिया की एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाने की कोशिश में जुट गई. आनन-फानन में अग्निशमन की टीम ने आग बुझाने के प्रयास किए. हालांकि पांच घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
बता दें कि गोदाम में बड़ी संख्या में कपासिया तेल के ड्रम भी रखे हुए थे. ऐसे में आग बुझाने में भी टीम को काफी समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि इससे काफी नुकसान फैक्ट्री को हुआ है. बड़ी संख्या में कपास सीड्स जलकर खाक हो गई है. वहीं ऑयल मिल के टीन शेड सहित बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं मशीनरी भी पूरी तरह से भीषण आग की चपेट में आ गई है. साथ ही बड़ी मात्रा में बारदाना भी मौके पर रखा हुआ था, वह भी जलकर खाक हो गया है.