कोटा.बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर के बाहर लगातार फायरिंग कर दी. इस दौरान बाप और बेटे को गोली लग गई. इलाज के दौरान बाप की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि बेटे का उपचार गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में जारी है. वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश एक कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. यह वारदात क्यों हुई, इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से अभी बच रही है. लेकिन बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद को लेकर ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक बलराज सिंह जादौन के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर शनिवार को उसके शव का पोस्टमार्टम होगा.
जानकारी के मुताबिक, अनंतपुरा थाना इलाके के सुभाष नगर में रहने वाले बलराज सिंह जादौन और उनके बेटे हिमांशु पर घर के बाहर ही फायरिंग की गई. यह फायरिंग की वारदात कार में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अंजाम दी है, जिसके बाद दोनों को परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. जहां पर छाती और हाथ में गोली लगने के चलते बलराज सिंह जादौन की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल को पूरी तरह से घेर लिया. यहां तक कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद किए गए. साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुलाए गए हैं.
यह भी पढ़ें:पुलिस फायरिंग में मारे गए कुख्यात तस्कर के घर से मादक पदार्थ सहित कई अन्य सामान बरामद