कोटा. जिले में होली महापर्व की धूम मची हुई है. शहर में होली महापर्व को लेकर फागोत्सव भी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. जिले में अपना घर आश्रम में पल रहे विमंदित लाचार प्रभुजी ने कोरोना के बारे में सुना तो उन्होंने एक खोज करके पेपर नेपकिन से मास्क बनाए और फागोउत्सव के तहत सभी को मास्क बांटे.
वहीं, कई संस्थाओं से आए बच्चों ने प्रभु जी संग खूब नाचे. इस दौरान जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा कि अपना घर आश्रम में आकर इनके बीच एक ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि आज हम उन लोगों के बीच बैठे हैं, जिनके बारे में कोई सोचने वाला नहीं है. समाज के लोग से अपील है कि यहां आकर कार्यक्रम में भागीदारी करें, ताकि उनको भी अपनापन मिल सके.