राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में फागोत्सव की धूम, कार्यक्रम में बांटा गया मास्क - Phagotsav in Kota

कोटा के अपना घर आश्रम में रविवार को फागोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम से पहले प्रभुजी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए पेपर नेपकिन से बनाया गया मास्क सभी को वितरित किया. इसके बाद फूलों से होली खेली गई.

कोटा में फागोत्सव की धूम, Kota News
कोटा में फागोत्सव की धूम

By

Published : Mar 9, 2020, 1:59 AM IST

कोटा. जिले में होली महापर्व की धूम मची हुई है. शहर में होली महापर्व को लेकर फागोत्सव भी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. जिले में अपना घर आश्रम में पल रहे विमंदित लाचार प्रभुजी ने कोरोना के बारे में सुना तो उन्होंने एक खोज करके पेपर नेपकिन से मास्क बनाए और फागोउत्सव के तहत सभी को मास्क बांटे.

कोटा में फागोत्सव की धूम

वहीं, कई संस्थाओं से आए बच्चों ने प्रभु जी संग खूब नाचे. इस दौरान जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा कि अपना घर आश्रम में आकर इनके बीच एक ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि आज हम उन लोगों के बीच बैठे हैं, जिनके बारे में कोई सोचने वाला नहीं है. समाज के लोग से अपील है कि यहां आकर कार्यक्रम में भागीदारी करें, ताकि उनको भी अपनापन मिल सके.

पढ़ें-बूंदीः संस्कृति संस्था की महिलाओं ने खेली फूलों की होली

अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि पूरे विश्व में जहां कोरोना वायरस का कहर बरपा रहा है, वहीं अपना घर संस्थान में आवासीय लाचार विमंदित अवस्था में आए प्रभुजी ने जब कोरोना वायरस के बारे में सुना तो उन्होंने भी एक प्रयोग कर पेपर नेपकिन से मास्क बनाए और फागोत्सव में आए सभी अतिथियों को बांटा.

मनोज जैन ने बताया कि होली के पूर्व अवसर पर जिला कलेक्टर ओम कसेरा की पहल पर निराश्रित लावारिस अवस्था मे आए विमंदित प्रभुजनों के साथ फागोत्सव मनाया गया. उन्होंने बताया कि इस फागोत्सव में पूरी तरह से हर्बल होली मनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details