कोटा. शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवर को भी दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह मामला भमगंजमण्डी थाना इलाके का है, जहां बदमाशों ने जिम मैनेजर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, भीमगंजमंडी इलाके में कैफे के संचालक और जिम मैनेजर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
कोटा: दो दुकानदारों में कहासुनी, एक ने दूसरे पर चाकू से बोला हमला, एक घायल
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को भी दिनदहाड़े चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. यह मामला भमगंजमण्डी थाना इलाके का है, जहां बदमाशों ने जिम मैनेजर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, भीमगंजमंडी इलाके में कैफे के संचालक और जिम मैनेजर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.
दो दुकानदारों में कहासुनी...
पढ़ें:अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की कार्रवाई, भूरी डूंगरी पहाड़ी के चारो ओर खुदाई खाई
कहासुनी इतनी बढ़ गई कि जिस पर कैफे संचालक आठ दस युवकों को साथ लेकर आया और जिम मैनेजर राहुल राठौर पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल राहुल राठौड़ को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने घायल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल भीमगंज मंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.