कोटा. शहर के कॉमर्स कालेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हंगामा चल रहा है. छात्रसंघ अध्यक्ष और उपाध्यक्ष छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठे हैं. दूसरे दिन भी धरना जारी रहा. छात्रसंघ अध्यक्ष का कहना है, कि पिछले 25 दिनों से कॉलेज प्रशासन से छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह की मांग करते रहे. प्रशासन का कहना है, कि चारों की सहमति बनने के बाद ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस बात को लेकर सहमत हैं, फिर भी कॉलेज प्रशासन सरकार के दबाव में आकर शपथ ग्रहण समारोह नहीं करा रहा है. छात्रसंघ का कहना है, कि जबतक समारोह नहीं होगा, तबतक वे भूख हड़ताल करेंगे.
छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने बताया, कि कॉलेज प्रशासन सरकार के दबाव में आ रहा है, इसलिए एनएसयूआई के पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह नहीं कराना चाहते हैं.