राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: पर्यवेक्षक पहुंचे कोटा, दावेदारों से की मुलाकात...बोले- जिताऊ प्रत्याशियों को मिलेगी कांग्रेस की टिकट

नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से जोरों पर तैयारियां की जा रही हैं. शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से लगाई गई पर्यवेक्षक व एआईसीसी की सचिव सोनम पटेल और प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया कोटा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर के नेताओं से मुलाकात कर उनके साथ रायशुमारी भी की.

Congress observer reached Kota, civic elections in Kota
नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक पहुंचे कोटा

By

Published : Oct 16, 2020, 4:00 PM IST

कोटा.नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की ओर से लगाई गई पर्यवेक्षक व एआईसीसी की सचिव सोनम पटेल और प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया कोटा पहुंचे. उन्होंने बूंदी रोड स्थित एक होटल में चुनाव लड़ने वाले संभावित दावेदारों से मुलाकात की. साथ ही स्थानीय स्तर पर जिन नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. उनके साथ रायशुमारी भी केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने की है. मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यवेक्षक ने यही कहा कि जिताऊ प्रत्याशियों को ही कांग्रेस पार्टी टिकट देगी.

नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक पहुंचे कोटा

इस दौरान पर्यवेक्षकों के साथ ही अंदर जाने के लिए कार्यकर्ताओं की भी काफी कशमकश रही. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी बार-बार टूटती रही. बार-बार वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना का आग्रह करते रहे. वहीं आवेदक जो पर्यवेक्षकों से मिलने आ रहा था, उसे अकेला ही आने का आग्रह भी किया.

केंद्रीय पर्यवेक्षक सोनम पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नगर निगम के चुनाव के सेलेक्शन प्रक्रिया चल रही है. उसके लिए ही यहां आए हैं. जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी व जिला उपाध्यक्ष राखी गौतम और अन्य नेताओं के साथ हमने यहां पर चर्चा की है. पूरा कार्य यहां पर संपन्न कर रहे हैं. टिकट कब तक घोषित हो जाएंगे, इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि 19 तारीख आवेदन की लास्ट है. उसके पहले ही घोषित कर देंगे. सभी पार्टियों का यही रहता है कि जिताऊ को ही टिकट दिया जाए. उसके लिए ही सब कुछ जद्दोजहद हो रही है.

पढ़ें-नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी बनाएगी अपना बोर्ड...वैभव गहलोत तो यही दावा कर रहे हैं

वहीं कोटा के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि पहली बार आईसीसी ने सीनियर नेताओं को पर्यवेक्षक के लगाया है. जो भी फैसला होगा, जल्द ही स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श कर बता दिया जाएगा. चुनाव लड़ना है इसके लिए सूचियां भी निकालनी ही पड़ेगी. एक ही फार्मूला है कि जिताऊ को ही टिकट दिया जाएगा, जो सीट निकाल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details