कोटा.पिछले दिनों कैथून नगर पालिका में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन भी कैथून नगरपालिका का कैथून थाने पर धरना जारी है. तोड़फोड़ में लिप्त भजपा पार्षदों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
भाजपा पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कांग्रेसी पार्षद बैठे धरने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों अतिक्रमण को लेकर भजपा पार्षदों ने काम रुकवाया और वहां पर एक जेईएन से मारपीट भी की. बाद में पार्षद और कार्यकर्ताओं ने पालिका कार्यालय में आकर तोड़फोड़ कर दी थी.
पढ़ेंःमतदान केंद्र पहुंची 3.9 फीट की तबस्सुम, कहा- लोकतंत्र में विश्वास रखती हूं, इसलिए मतदान करने आई हूं...
उस समय तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन उनको आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया. इसी बात से नाराज लोगों ने दो दिन से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरने से नही हटेंगे.
पुलिस ने किया भजपा पार्षदों को गिरफ्तारः
कैथून नगर पालिका में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में नेता प्रतिपक्ष गायत्री शर्मा और भाजपा नेता दीनू गौतम को गिरफ्तार किया है. भाजपा नेता नेमीचंद राठौड़, किशन मेहरा और बाबू गुर्जर गिरफ्तार हुए.
पढ़ेंःगहलोत सरकार प्रदेश में निवेशकों को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए काम कर रही है: मीणा
वहीं, पुलिस का कहना है कि जो भी इस मामले में नामजद पार्षद थे उन सभी को गिरफ्तार किया जा चुका है. धरने में नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक, जाखोड़ा के पूर्व सरपंच टीकम चंद माली, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनू गौतम, देशराज चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मुकुट नागर समेत कई लोग धरने पर बैठे हैं.